बिहार शहरी विकास अभिकरण (बूडा) और जिला शहरी विकास अभिकरणों (डूडा) में कार्यरत मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंताओं के वेतन भुगतान के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने चार करोड़ 65 लाख छह हजार 299 रुपये जारी किये हैं. शहरों के विकास कार्य में लगे अभियंताओं को वेतन में परेशानी नहीं हो इसके लिए मंत्रिपरिषद ने भी 18 जून को सहमति प्रदान कर दी है. अभियंताओं को वेतन, महंगाई भत्ता, मकान किराया, चिकित्सा भत्ता, परिवहन भत्ता व विशेष वेतन भत्ता की राशि दी गयी है. जिन इकाइयों को दी गयी हैं, वह निम्न हैं. विकास अभिकरणआवंटित राशिबूडा86.09 लाखवैशाली15.67 लाख मुजफ्फरपुर19.88 लाखसीतामढ़ी9.62 लाखऔरंगाबाद17.81 लाखमधेपुरा10.89 लाखजहानाबाद14.00 लाखअररिया10.45 लाखमोतिहारी20.01 लाखशेखपुरा8.20 लाखनवादा9.88 लाखनालंदा 25.91 लाखपटना64.35 लाखसमस्तीपुर8.97 लाखभागलपुर19.65 लाखकटिहार9.56 लाखदरभंगा25.56 लाखभोजपुर 14.57 लाखछपरा 8.42 लाखबेतिया22.48 लाखगोपालगंज24.61 लाखबेगूसराय9.17 लाखमधुबनी10.64 लाखगया17.15 लाखसुपौल20.632 हजार
बूडा व डूडा के अभियंताओं के लिए वेतन मद में चार करोड़ 65 लाख जारी
बिहार शहरी विकास अभिकरण (बूडा) और जिला शहरी विकास अभिकरणों (डूडा) में कार्यरत मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंताओं के वेतन भुगतान के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने चार करोड़ 65 लाख छह हजार 299 रुपये जारी किये हैं. शहरों के विकास कार्य में लगे अभियंताओं को वेतन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement