सौतेली मां से दो बेटे हैं. बेटियों ने बताया कि हमारे पापा न तो हमारी देखभाल करते हैं और न ही हमें पढ़ाई के लिए पैसे देते हैं. करोड़ों की संपत्ति रहने के बाद भी हमलोग भिखारी की तरह जीवन जी रहे हैं. कभी नानी तो कभी मौसी की मदद से पढ़ाई कर पायी हूं.
Advertisement
हैं तो डॉक्टर, पर भूल गये अपनी ही बेटियों के नाम
पटना: कितनी पत्नी हैं, कितने बच्चे हैं, बेटियों के नाम क्या-क्या हैं, ऐसे ही सवाल जब प्रैक्टिसनर डॉक्टर विजय कुमार (निवासी चकबिहड़ी, गौरीचक, पटना) से सोमवार को महिला हेल्पलाइन में किये गये हैं, तो वे बेटियों के ही नाम भूल गये. दरअसल विजय कुमार के खिलाफ उनकी बेटियों ने शिकायत दर्ज करायी है. महिला हेल्पलाइन […]
पटना: कितनी पत्नी हैं, कितने बच्चे हैं, बेटियों के नाम क्या-क्या हैं, ऐसे ही सवाल जब प्रैक्टिसनर डॉक्टर विजय कुमार (निवासी चकबिहड़ी, गौरीचक, पटना) से सोमवार को महिला हेल्पलाइन में किये गये हैं, तो वे बेटियों के ही नाम भूल गये. दरअसल विजय कुमार के खिलाफ उनकी बेटियों ने शिकायत दर्ज करायी है. महिला हेल्पलाइन में पहुंची तीन बेटियों ने बताया कि पिता की दो शादी हुई है. पहली पत्नी से चार बहनों के जन्म के बाद उन्होंने दूसरी शादी की.
पिता को लगी फटकार : विजय कुमार से जब हेल्पलाइन की काउंसेलर ने बेटियों के नाम पूछे गये, तो उन्हें बेटियों के नाम तक याद नहीं थे. इस पर महिला हेल्पलाइन ने पिता के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार पर फटकार लगायी.
कहा बेटियों के नाम तक याद नहीं, तो उनकी देखभाल कैसे करते होंगे. छोटी बेटी राखी ने बताया कि दो बड़ी बहनों की शादी हो गयी है, लेकिन उनके लिए भी पापा ने पैसे नहीं दिये. उनके पिता के कई नर्सिग होम भी चल रहे हैं. करोड़ों की संपत्ति है. बावजूद हमें भिखारियों का जीवन जीना पड़ रहा है.
दोनों बेटियों ने मांगें पढ़ाई व शादी के लिए 20-20 लाख
महिला हेल्पलाइन की काउंसेलर साधना ने पिता विजय कुमार से बेटियों की शादी करने उन्हें पढ़ाने व महीने के खर्च करने देने की बात कही. इस पर दोनों बेटियों के शादी के लिए 20-20 लाख रुपये देने को कहा. पिता से स्टांप पेपर पर बेटियों की शादी करने की बात लिखवायी गयी. काउंसेलर ने बताया कि पिता को बुला कर काउंसेलिंग की गयी है. 10 जुलाई को दोबारा बुलाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement