28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई में जारी होगा बोर्ड का शैक्षणिक कैलेंडर

संवाददाता,पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति जल्द ही बोर्ड का शैक्षणिक कैलेंडर जारी करेगी. समिति की मानें तो 15 जुलाई तक शैक्षणिक कैलेंडर जारी होगा. कैलेंडर में रजिस्ट्रेशन,परीक्षा फॉर्म भराने और इंटर और मैट्रिक परीक्षा की तिथि होगी. रजिस्ट्रेशन का काम अगस्त में शुरू होगा. स्कूल और कॉलेजों को 15 दिनों का समय दिया जायेगा. समिति सूत्रों […]

संवाददाता,पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति जल्द ही बोर्ड का शैक्षणिक कैलेंडर जारी करेगी. समिति की मानें तो 15 जुलाई तक शैक्षणिक कैलेंडर जारी होगा. कैलेंडर में रजिस्ट्रेशन,परीक्षा फॉर्म भराने और इंटर और मैट्रिक परीक्षा की तिथि होगी. रजिस्ट्रेशन का काम अगस्त में शुरू होगा. स्कूल और कॉलेजों को 15 दिनों का समय दिया जायेगा. समिति सूत्रों की माने तो परीक्षा फॉर्म दिसंबर में भराया जायेगा. जनवरी 2016 के पहले सप्ताह में छात्रों को एडमिट कार्ड दिये जायेंगे. एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी को समिति कार्यालय में आ कर सही करा सकेंगे. फरवरी 2016 के तीसरे सप्ताह में जहां इंटर की परीक्षा होगी वहीं मैट्रिक की परीक्षा 14 या 15 मार्च से होगी. समिति की ओर से बार-बार तिथि घोषित करने के बावजूद स्कूल और कॉलेजों की ओर से 11 वीं (इंटर के पहले साल) का अंक पत्र नहीं भेजा गया है. समिति की ओर से 15 जून अंतिम तिथि तय की गयी थी, लेकिन अभी तक तमाम स्कूल और कॉलेजों ने 11वीं का अंक पत्र बोर्ड के पास नहीं भेजा है. समिति की माने तो 11 वीं का अंक पत्र आने के बाद ही परीक्षा फॉर्म भराया जाता है. सभी स्कूल और कॉलेज डीइओ कार्यालय में 11 वीं का अंक पत्र जमा करते हैं. इसके बाद यह बोर्ड के पास आता है, लेकिन अभी तक सभी जगहों से 11वीं का रिजल्ट नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें