बच्चों के भविष्य को देखते हुए अभिभावक स्कूल को अधिक राशि अदा करने में नहीं हिचकते हैं. विद्यालय की सारी शर्तो को पूरा कर अपने बच्चों को विद्यालय प्रबंधन को सुपुर्द कर देते हैं, लेकिन रविवार को नीरपुर में हुई घटना ने कई अभिभावकों के चेहरे पर आशंका की लकीर खींच दी है.
Advertisement
..और बेटे को इंजीनियर बनाने का टूट गया सपना
बच्चों के भविष्य को देखते हुए अभिभावक स्कूल को अधिक राशि अदा करने में नहीं हिचकते हैं. विद्यालय की सारी शर्तो को पूरा कर अपने बच्चों को विद्यालय प्रबंधन को सुपुर्द कर देते हैं, लेकिन रविवार को नीरपुर में हुई घटना ने कई अभिभावकों के चेहरे पर आशंका की लकीर खींच दी है. संवाददाता,बिहारशरीफ (नालंदा) […]
संवाददाता,बिहारशरीफ (नालंदा)
डीपीएस पब्लिक स्कूल (आवासीय) के दो छात्रों के शव रविवार की सुबह सड़क किनारे खाई में मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीण बताते हैं कि विद्यालय की प्राचार्य प्रमिला कुमारी रविवार की अहले सुबह से ही परेशान दिख रही थीं तथा बेचैनी में कभी इधर, तो कभी उधर जा रही थीं. ग्रामीणों को इस बात का तनिक भी एहसास नहीं था कि विद्यालय में इतनी बड़ी घटना हो गयी है.
प्राचार्य ने विद्यालय के लिए वाहन चलानेवाले ड्राइवरों को कुछ दिशा-निर्देश दिया. इसके बाद दो ड्राइवरों में से एक विद्यालय के दक्षिण की ओर, जबकि दूसरा उत्तर की ओर चल दिय. काफी देर के बाद एक ड्राइवर विद्यालय के दो बच्चों को साथ लेकर आया. इसके बाद दो बच्चों के शवों को विद्यालय के पास स्थित पानी से भरे गड्ढेसे निकाला गया. घटना की खबर लगते ही ग्रामीण उत्तेजित हो गये. विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही बरतने व छात्रों की हत्या का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय की दो गाड़ियों को पलट दिया और उसमें आग लगा दी. प्राचार्य ने घटना की सूचना नालंदा थाने को दी. पुलिस आयी और प्राचार्य प्रमिला देवी को पुलिस गाड़ी पर बैठा कर वापस चली गयी. इस घटना से ग्रामीणों और उत्तेजित हो गये. इसी दौरान विद्यालय के डायरेक्टर देवनंद प्रसाद उर्फ देवेंद्र प्रसाद सिंह , जो हिलसा में रहते हैं. वहां से पहुंचे. उत्तेजित ग्रामीणों ने डायरेक्टर को पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी. नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय के कई कमरे में आग लगा दी.
एकलौते बेटे की मौत से टूटा दुखों का पहाड़
बिहारशरीफ. एक बेटे को पढ़ा-लिखा कर इंजीनियर बनाने का ख्वाब मनोहर प्रसाद का अधूरा रह गया. मनोहर प्रसाद की इच्छा बेटे को अच्छी शिक्षा दिलाने की थी. इसी उद्देश्य से नीरपुर पंचायत के ही पचावारा गांव निवासी मनोहर प्रसाद ने अपने बेटे रवि कुमार को दाखिला डीपीएस पब्लिक स्कूल आवासीय में कराया था. रवि डीपीएस पब्लिक स्कूल आवासीय में चतुर्थ वर्ग का छात्र था. क्लास वन से ही रवि इस स्कूल में पढ़ रहा था. तीन बेटियों व एक बेटे के पिता मनोहर प्रसाद को क्या मालूम था कि उनका सपना -सपना ही रह जायेगा. शनिवार के दिन व रात में हुई बारिश से खुश मनोहर प्रसाद रविवार की सुबह खेत में धान का बिचड़ा गिराने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान मनोहर के मोबाइल पर इस दुखद घटना की जानकारी मिली. बेटे की मौत की खबर सुनते ही मनोहर प्रसाद व उनकी पत्नी रागिनी देवी दहाड़ मार कर रोने लगे. रोते बिलखते मनोहर व रागिनी दौड़े-दौड़े विद्यालय पहुंचे. विद्यालय परिसर में अपने बेटे रवि का शव देख मनोहर व उनकी पत्नी रागिनी देवी छाती पीट-पीट कर रोने लगी. मनोहर व रागिनी की दहाड़ सुन वहां मौजूद सैकड़ों लोगों का दिल पसीज रहा था. मनोहर के मुंह से रूक-रूक बोल फूट रहे थे.
वह कह रहे थे कि अब केकरा सहारे जीबइ हो बबुआ. हमरा सपना का सपने हर गेलो हे बेटवा. रागिनी देवी कह रही थी हमरा से कौने गलती हो गेलो हे भगवान जोइ दिनमा दिखइल हो भगवान. गोदिया के चिराग काहे छीन ले ल हो भगवान. मनोहर प्रसाद के दो बेटियां सोनी व सुरुचि भी रो-रो कर बेहाल थी. पूछने पर बताती थी कि भइया के स्कूलवा वाला मार देलकई.
सागर की मौत से श्याम की तमन्ना रह गयी अधूरी
राजगीर के लहुआर गांव के श्याम किशोर प्रसाद व उनकी पत्नी ललिता देवी की तमन्ना अपने दो बेटों को पढ़ा लिखा कर डॉक्टर बनाने की थी. इसी उद्देश्य से उन्होंने अपने दोनों बेटों सागर कुमार व अमृत राज का दाखिला नीरपुर स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल (आवासीय) में कराया था. एक बेटे सागर की मौत से श्याम किशोर प्रसाद का ख्वाब अधूरा रह गया. रविवार की सुबह उठ कर श्याम किशोर प्रसाद खेत देखने चले गये थे. वहां से जब वह लौट कर घर आये तो मोबाइल फोन पर बेटे की मौत की खबर सुन कर सन्न रह गये. ललिता देवी पति की इस हालत से परेशान हो कर पूछी तो सारी बात जानकारी मिलते ही रोने लगी. पति-पत्नी आनन-फानन में विद्यालय पहुंचे, जहां बेटे सागर का शव देखते हुए फफक-फफक कर रोने लगे. बेटे के शव से लिपट कर ललिता देवी दहाड़ मार कर रोने लगीं. ललिता देवी रोते-दोते कहती हैं कि हम न जनलियो हल बेटवा कि ई दिनमा देखे पड़तऊ. पढ़ा-लिखाकर डॉक्टर बनावे के बाबू जी के सपनमा अधूरे रह गेलो हे बेटवा. तोरा कोई परेशानी हलो त मइया के फोनमा पर काहे न कहल हो बेटवा.
श्याम किशोर प्रसाद के मुंह से बोल नहीं निकल रह थे. आंखों से झर-झर बह रहे आंसू को पोछते हुए कहते है कि हम न जनलियो हल की बेटवा, हमरा इहे दिनमा देखे के हलो हो बेटवा. पेटवा काट के तोरा पढ़ा लिखा के डॉक्टर बनावे के हमर चाहत घरले रह गेलो हो बेटवा. दंपति के इस करुण क्रंदन में भीड़ में शामिल लोगों की आंखों से आंसू निकल रहे थे. वहां मौजूद महिलाएं भी उनके दुख में भागीदार बन उन्हें संभालने की प्रयास कर रही थी. ललीता देवी अपने दूसरे बेटे अमृत राज को गले से लगा फूट-फूट कर रोये जा रही थी.
घटनाक्रम
5:00 विद्यालय की प्राचार्य हैरान परेशान इधर-उधर टहल रही थीं
5:30 बजे प्राचार्य ने किसी से मोबाइल से बात की
6:00 बजे विद्यालय के प्राचार्य छात्रों को खोजने के लिए ड्राइवर को भेजा
7:00 बजे गायब दो बच्चों के साथ ड्राइवर विद्यालय पहुंचा
7:15 बजे विद्यालय के पास पानी से भरे गड्ढे से पहला शव निकाला गया
8:15 बजे गड्ढे से दूसरे बच्चे के शवों के निकला गया
8:30 बजे नाराज ग्रामीण दो वाहनों में आग लगा दी
9:00 बजे पुलिस विद्यालय पहुंचती और प्राचार्य को ले गयी
9:15 बजे विद्यालय के डायरेक्टर पहुंचे
9:20 बजे ग्रामीण डायरेक्टर पर टूट पड़े व रसोई घर में आग लगा दी
9:30 बजे विद्यालय के पुस्तकालय में आग लगा दी
पूर्व में भी स्कूल में हो चुकी हैं कई घटनाएं
ग्रामीण बताते हैं कि इस घटना के पूर्व में विद्यालय में कई आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं. विद्यालय के डायरेक्टर देवेंद्र प्रसाद सिंह खुद बताते हैं कि कई माह पूर्व विद्यालय के एक छात्र की सर्पदंश से मौत हो गयी थी. डायरेक्टर बताते हैं कि कई साल पहले विद्यालय के एक शिक्षक पर विद्यालय की ही एक दस वर्षीया छात्र के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा था. बच्ची के अभिभावक की शिकायत पर उस शिक्षक को विद्यालय से हटा दिया गया था.
डायरेक्टर की दूसरी पत्नी हैं प्राचार्य
डायरेक्टर देवेंद्र प्रसाद सिंह ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी सुनीता देवी है, जो सरकारी स्कूल में टीचर है. दूसरी पत्नी प्रमिला देवी को स्कूल में टीचर के रूप में रखा. फिर उससे शादी कर ली. पहली पत्नी से अनबन के कारण देवेंद्र प्रसाद ने नीरपुर में डीपीएस पब्लिक आवासीय विद्यालय खोला था और दूसरी पत्नी प्रमिला को विद्यालय का प्राचार्य बना दिया था. देवेंद्र प्रसाद सिंह का हिलसा में भी डीपीएस आवासीय विद्यालय है. हिलसावाले स्कूल की देवेंद्र प्रसाद ही देखरेख करते हैं, जबकि नीरपुर स्कूल की देखभाल उनकी दूसरी पत्नी प्रमिला करती हैं.
छह माह पूर्व खुद की जमीन पर खोला स्कूल
यह स्कूल नीरपुर में 2011 से चल रहा है. पहले यह विद्यालय नीरपुर गांव में ही किराये के मकान में चलता था. 2015 के अप्रैल माह में डायरेक्टर साहब ने अपनी खरीदी जमीन पर स्कूल के भवन निर्माण कराया और नीरपुर गांव के बाहर स्कूल चलाने लगे.
एक ही रजिस्ट्रेशन पर चल रहे दोनों स्कूल
बिहारशरीफ/सिलाव . डीपीएस पब्लिक स्कूल नीरपुर का अपना रजिस्ट्रेशन नहीं है. ग्रामीणों की माने तो डायरेक्टर देवेंद्र प्रसाद सिंह अपने हिलसा वाले स्कूल का ही केवल रजिस्ट्रेशन कराये हैं. नीरपुर का यह विद्यालय उसी रजिस्ट्रेशन पर चल रहा है. शिक्षा विभाग के अधिकारी ने जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ बताने की बात कही है. उन्होंने कहा कि रविवार का दिन होने के कारण अभी वे कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं.
अहम सवाल : आखिर कहां थी पुलिस
डीपीएस पब्लिक स्कूल (निरपुर) के डायरेक्टर देवेंद्र प्रताप की मौत अपने पीछे कई सवालों को छोड़ गयी है. डायरेक्टर अपनी प्राचार्य पत्नी के विद्यालय से कुछ बच्चों के गायब होने की सूचना पर हिलसा से निरपुर गांव पहुंचे थे, जहां स्कूल के दो बच्चे की हुई मौत से गुस्साये लोगों के शिकार बन गये. आरजू-मिन्नत करने के बावजूद ग्रामीण उनकी पिटाई करते रहे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की. ग्रामीणों के भय से पुलिस साहस जुटा नहीं पा रही थी.
तमाशबीन रही पुलिस
कुछ लोगों के द्वारा डायरेक्टर को बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पुलिस के अधिकारी भी खड़े होकर तमाशबीन बने रहे. ग्रामीण लगातार लगातार लाठी से डायरेक्टर पर प्रहार करते रहे. जब डायरेक्टर बेहोश होकर गिर पड़े व उनके मुंह से खून निकलने लगा, तब ग्रामीण शांत हुए और पुलिस ने उन्हें उठा कर ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त करा कर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना रेफर कर दिया, किंतु पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही डायरेक्टर की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement