23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यादान के बाद हो कन्यादान

पटना सिटी. विद्यादान के बाद कन्यादान का संकल्प अभिभावकों को लेना होगा, तभी महिलाएं जीवन में आत्मनिर्भर हो सकेंगी. यह बात रविवार को कचौड़ी गली स्थित श्याम इन्फोटेक में मेगा रोजगार मेले के उद्घाटन करते हुए केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह व नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कही. केंद्रीय मंत्री ने […]

पटना सिटी. विद्यादान के बाद कन्यादान का संकल्प अभिभावकों को लेना होगा, तभी महिलाएं जीवन में आत्मनिर्भर हो सकेंगी. यह बात रविवार को कचौड़ी गली स्थित श्याम इन्फोटेक में मेगा रोजगार मेले के उद्घाटन करते हुए केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह व नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कही. केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं को रोजगारमुखी कोर्स में निपुण होने का आह्वान करते हुए कहा कि इसके लिए आवश्यक है तकनीकी ज्ञान. नंद किशोर यादव ने कहा कि युवा वर्ग के विकास मॉडल बना रही केंद्र सरकार रोजगार के अवसर सृजित कर रही है. इससे पहले गिरिराज सिंह, नंद किशोर यादव, चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष ओपी साह व संस्था निदेशक अमित कानोडिया ने दीप जला कर इसकी शुरुआत की. इसके बाद 50 लड़कियों को नि:शुल्क कंप्यूटर तालीम देने व महादलितों के लिए टैली कोर्स आरंभ किया गया.

मिला सम्मान : संस्थान के शिक्षक अनिल कुमार, उर्मिला मिश्र, विनोद कुमार, धर्मेद्र कुमार, अभय कुमार, डॉ सुशील पोद्दार व मो युनूस को शिक्षा रत्न का सम्मान दिया गया. मौके पर संजीव यादव,अजीत चंद्रवंशी,रौशन ढंढानियां ललित अग्रवाल, डिपंल बासोतिया, दीपक कुमार, जेपी भारती, अभिषेक रोहतगी, समीर बासोतिया आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डीके मौर्य व धन्यवाद ज्ञापन मो इरशाद आलम ने किया.
110 को मिला रोजगार का ऑफर :संस्थान के निदेशक अमित कानोडिया ने बताया कि रोजगार मेला में 800 से भी अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इनमें सरिता कुमारी को नियुक्ति पत्र, 110 युवाओं को रोजगार का ऑफर व 143 को फाइनल साक्षात्कार के लिए चुना गया. रोजगार मेला में एक दर्जन से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें