चुनाव में धन बल का नहीं हो उपयोग : निषादसंवाददाता, पटनाभारतीय जन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद ने कहा है कि चुनाव में धन बल का उपयोग नहीं होना चाहिए. निषाद पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. पत्रकार सम्मेलन में पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि भाजद किसानों को मुफ्त बिजली देगी. किसान पेंशन योजना शुरू किया जायेगा. बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मुफ्त में मिलेगा. कृषि के आधार पर उद्योग का जाल बिछाया जायेगा. निषाद ने कहा कि बिहार में मजदूरों के लिए आयोग का गठन किया जायेगा. उन्होंने सरकारी ठेके में आरक्षण देने, कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देने और निजी स्कूलों में फीस का निर्धारण सरकार के स्तर पर कराने की घोषणा की है. निषाद ने कहा कि भाजद शोषित वंचित समाज के युवा और महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारेगा. पत्रकार सम्मेलन को पार्टी के संसदीय बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य गनीनाथ महाराज ने भी संबोधित किया. पत्रकार सम्मेलन में मीडिया प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा भी मौजूद थे.
आहट:: भाजद ने जारी किया चुनाव घोषणापत्र
चुनाव में धन बल का नहीं हो उपयोग : निषादसंवाददाता, पटनाभारतीय जन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद ने कहा है कि चुनाव में धन बल का उपयोग नहीं होना चाहिए. निषाद पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. पत्रकार सम्मेलन में पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement