21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अगस्त से एस्केलेटर का काम होगा शुरू

– पटना जंकशन पर एक और एस्केलेटर लगेगा संवाददाता, पटनारेल मंत्रालय यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए पटना जंकशन पर एक और एस्केलेटर की सुविधा देने जा रही है. पटना जंकशन के अलावा बक्सर व धनबाद में यह सुविधा शीघ्र ही शुरू होनेवाली है. दानापुर मंडल दो माह पहले ही […]

– पटना जंकशन पर एक और एस्केलेटर लगेगा संवाददाता, पटनारेल मंत्रालय यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए पटना जंकशन पर एक और एस्केलेटर की सुविधा देने जा रही है. पटना जंकशन के अलावा बक्सर व धनबाद में यह सुविधा शीघ्र ही शुरू होनेवाली है. दानापुर मंडल दो माह पहले ही एस्केलेटर लगाने की सारी जानकारी का बेस बना कर हाजीपुर मुख्यालय को भेज दिया था. रेल अधिकारियों की मानें तो अगस्त के दूसरे महीने से एस्केलेटर निर्माण पर काम शुरू हो जायेगा और अगले तीन महीने में यह सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी. बता दे कि पटना जंकशन के करबिगहिया छोर में एक एस्केलेटर पहले ही लगा दिया गया है, वहीं दूसरा एस्केलेटर प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित हावड़ा इंड में लगाया जायेगा. एस्केलेटर लगने से खासकर बुजुर्ग और नि:शक्त यात्रियों को आने-जाने में जहां सुविधा होगी, वहीं भारी सामान भी यात्री दूसरे प्लेटफॉर्म पर ले जा सकते हैं.90 लाख रुपये की आयेगी लागतएस्केलेटर की क्षमता एक साथ करीब 15 से 20 लोगों की (वजन 9 क्विंटल) रहेगी. एक बार में कुल करीब 20 यात्री लिफ्ट की मदद से आ-जा सकते हैं. अधिकारियों के अनुसार इसकी लागत करीब 90 लाख रुपये के आस-पास बतायी जा रही है. पटना जंकशन पर एस्केलेटर चलाने के लिए तीन शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जायेगी. इस संबंध में मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर एस्केलेटर प्रयोग काफी सफल रहा. इसी को देखते हुए रेलवे ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भी एस्केलेटर लगाने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें