35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान के कर्मी की सीडीआर से हो सकता है खुलासा

प्रभात फॉलोअप- चिडि़याखाने के पास स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ कंगन लूट का मामला – सीसीटीवी फुटेज में मिले दो संदिग्धों की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस संवाददाता, पटनाबोरिंग रोड के ज्वेलर्स दुकानदार के कर्मचारी मनीष कुमार के मोबाइल फोन की सीडीआर सचिवालय पुलिस निकालेगी. घटना के दिन 22 जून को उसकी कब, कितनी बार और […]

प्रभात फॉलोअप- चिडि़याखाने के पास स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ कंगन लूट का मामला – सीसीटीवी फुटेज में मिले दो संदिग्धों की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस संवाददाता, पटनाबोरिंग रोड के ज्वेलर्स दुकानदार के कर्मचारी मनीष कुमार के मोबाइल फोन की सीडीआर सचिवालय पुलिस निकालेगी. घटना के दिन 22 जून को उसकी कब, कितनी बार और किस-किस नंबर पर बात हुई, इसकी पड़ताल की जायेगी. सीडीआर से पूरा राज उजागर हो सकता है. दूसरी तरफ दुकान के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में मिले दोनों संदिग्धों की शिनाख्त करायी जा रही है. सब कुछ ठीक रहा, तो पुलिस बहुत जल्द इस मामले का खुलासा करेगी. गौरतलब है कि चिडि़याखाने के पास प्रॉपर्टी डीलर जवाहर लाल महतो की स्कॉर्पियो (गाड़ी संख्या बीआर-01-पीबी-2282) का शीशा तोड़ कर उचक्कों ने सोने का एक जोड़ा कंगन चुरा लिया था. वह बोरिंग रोड स्थित एक दुकान से कंगन खरीद (4.46 लाख रुपये मूल्य) कर वापस घर जा रहे थे. चिडि़याखाने के पास गाड़ी खड़ी करके वह आम खरीदने लगे कि घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान जवाहर के साथ उनके मित्र सतीश कुमार भी मौजूद थे. जवाहर ने घटना के बाद ज्वेलरी दुकान में काम करनेवाले मनीष कुमार पर शक जाहिर किया है कि उसने कंगन की लूट कराने में लाइनर की भूमिका निभायी है. आरोप है कि कंगन की बुकिंग 13 मई को मनीष को फोन पर करायी गयी थी. उसे पता था कि कंगन की डिलिवरी 22 जून को होगी. घटना के दिन जवाहर से तीन बार बात भी हुई थी. शक के आधार पर सचिवालय थाने में उसी दिन मामला भी दर्ज कराया दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें