लोगों के उग्र रूप को देख बैक फुट पर लौटी पुलिस गोपालगंज. शहर के जंगलिया चौराहे के समीप नाले का पानी बहाने को लेकर व्यवसायियों के दो गुटों में झड़प हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो व्यवसायियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस की कार्रवाई से एक पक्ष के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने जंगलिया चौक के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया. स्थिति विस्फोटक होते देख पुलिस बैकफुट पर आ गयी तथा हिरासत में लिये गये दोनों व्यवसायियों को छोड़ दिया. चौक पर एक घंटा तक हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी है. पुलिस इस पूरी स्थिति पर नजर रखी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिनेमा रोड में दिनेश कुमार केडिया का मकान बन रहा था. मकान के पास नाले को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार की दोपहर जियाउद्दीन समेत अन्य लोग निर्माण स्थल के पास पहुंच गये. व्यवसायी दिनेश कुमार और उसका भाई मुकुंद कुमार पर हमला कर घायल कर दिया गया. दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. दोनों घायल व्यवसायियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उधर, घटना की जांच कर रहे नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी पक्ष से प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला. हिरासत में लिये गये जियाउद्दीन व जावेद को छोड़ दिया गया है. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्र ने कहा कि अगर प्राथमिकी के लिए घायलों द्वारा आवेदन दिया जायेगा, तो पुलिस निश्चित रूप से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी.
BREAKING NEWS
व्यवसायियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
लोगों के उग्र रूप को देख बैक फुट पर लौटी पुलिस गोपालगंज. शहर के जंगलिया चौराहे के समीप नाले का पानी बहाने को लेकर व्यवसायियों के दो गुटों में झड़प हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो व्यवसायियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस की कार्रवाई से एक पक्ष के लोगों का आक्रोश फूट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement