बिहटा: पटना-बक्सर राष्ट्रीय उच्च पथ तीस परेव के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद डाला, जिससे बिक्रम, सैदाबाद निवासी अशोक साव की पत्नी माधुरी देवी (30 वर्ष) उसके दो वर्षीय मासूम पुत्र अभय राज उर्फ आयुष व तेज नारायण साव की दस वर्षीया पुत्री कुसुम कुमारी की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
वहीं, मोटरसाइकिल चालक बड़हरा , कोल्हरामपुर निवासी राजू कुमार को मामूली चोट आयी है. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. इसके बाद ग्रामीणों पीड़ितों को एक लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए रोड जाम कर दिया. घटनास्थल पर पहुंचे विधानसभा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह , बीडीओ नरेंद्र प्रसाद व थानाध्यक्ष आरके शर्मा सहित पुलिस बल को ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. आक्रोशितों ने पथराव कर सभी को खेदड़ डाला.
शादी में शामिल होंने जा रहे थे
बताया जाता है कि शुक्रवार को राजू कुमार बाइक (बीआरओ1एआर-7216) से अपनी मौसी माधुरी देवी, मौसेरी बहन कुसुम कुमारी, भाई आयुष को बिक्रम, सैदाबाद से बैठा कर भोजपुर, कोल्हरामपुर जा रहा था कि परेव में कोईलवर पुल से करीब आधा किलोमीटर पहले विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ( बीपीए 9543) ने रौंद डाला.
चालक ट्रक छोड़ कर फरार
घटना में तीन लोगों की मौत होते देख चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका माधुरी की बहन गीता देवी, मीरा देवी व मीना देवी ने बताया कि घर में शादी में शामिल होने वास्ते राजू अपनी मौसी व बहन को सैदाबाद से कोल्हरामपुर ले जा रहा था.