लायंस क्लब की ओर से सरकारी स्कूल में लगाया गया झूलालाइफ रिपोर्टर @ पटना लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से तारामंडल के पीछे राजकीय कन्या विद्यालय परिसर में रविवार को झूला लगाया गया. क्लब के प्रांतीय उपजिलापाल अनुपम सिंघानिया एवं वीणा गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया. स्कूल परिसर में बच्चों के लिए सी-सौ, मेरी-गो-राउंड, स्लाइडर झूले लगाये गये. करीब छह झूले परिसर में लगाये गये. बच्चों ने इसका खूब लुत्फ उठाया.सभी झूलों को लायंस क्लब के मेंबर बी के लूथरा, नम्रता सिंह एवं राजकुमार अग्रवाल की सहयोग राशि से लगाया गया है. बीके लूथरा ने कहा कि बच्चों के चहरे पर मुस्कान लाने की छोटी सी कोशिश की गयी है. बच्चों में ऑल राउंड डेवलपमेंट बेहद जरूरी है. इस कारण छोटी-सी पहल की गयी है.लायन्स सर्विसेज फॉर चिल्ड्रेन की चेयरपर्सन नम्रता सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए खेल भी बहुत जरूरी है. खेल-कूद से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है. स्कूल परिसर में खेल-कूद की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए, इस कारण लायंस क्लब की ओर से झूला लगवाया गया. बोर्ड ऑफ मेंबर मंजू सिंह ने कहा कि बच्चों के लिए आये दिन कुछ-न-कुछ काम क्लब की ओर से किया जाता है. वहीं उन्होंने बताया कि जल्द ही राजकीय कन्या विद्यालय परिसर में लाइब्रेरी बनवायी जायेगी, जहां छात्राओं के लिए हर तरह की पुस्तकें उपलब्ध होंगी. स्टूडेंट्स को कल्चरल एक्टिविटीज में पार्ट लेने के लिए म्यूजिक, डांस, तबला, हारमोनियम की ट्रेनिंग भी दी जायेगी.
BREAKING NEWS
बच्चे लेंगे अब झूले का मजा
लायंस क्लब की ओर से सरकारी स्कूल में लगाया गया झूलालाइफ रिपोर्टर @ पटना लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से तारामंडल के पीछे राजकीय कन्या विद्यालय परिसर में रविवार को झूला लगाया गया. क्लब के प्रांतीय उपजिलापाल अनुपम सिंघानिया एवं वीणा गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया. स्कूल परिसर में बच्चों के लिए सी-सौ, मेरी-गो-राउंड, स्लाइडर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement