पटना : भाजपा, लोजपा और रालोसपा ने आज संयुक्त रुप से संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अपनी एकता को अक्षुण्ण बताते हुए दावा किया कि आगामी 7 जुलाई को होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव में वे सभी 24 सीटें जीतेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार के इस संयुक्त संवाददाता सम्मेलन का उद्देश्य आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव में राजग के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तथा सीटों के बंटवारे को लेकर इन दलों के नेताओं के अलग-अलग बयान के मद्देनजर उनके बीच किसी प्रकार की दरार की शंकाओं को खारिज करना था.
Advertisement
एनडीए के घटक दलों का संयुक्त प्रेस कांफ्रेस कहा, हमारे बीच कोई विवाद नहीं
पटना : भाजपा, लोजपा और रालोसपा ने आज संयुक्त रुप से संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अपनी एकता को अक्षुण्ण बताते हुए दावा किया कि आगामी 7 जुलाई को होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव में वे सभी 24 सीटें जीतेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और रालोसपा […]
रालोसपा के अपने नेता उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार किए जाने का प्रस्ताव पारित करने तथा उसके द्वारा राजग के सबसे बडे घटक दल भाजपा को बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 102 सीटों पर ही चुनाव लडने का सुझाव दिए जाने तथा लोजपा के हम (एस) के पांच संभावित चुनावी उम्मीदवारों, जो कि वर्ष 2005 में उसे दगा देकर जदयू में चले गए थे, को टिकट दिए जाने पर उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार खडा करने की घोषणा किए जाने के बाद राजग के इन घटक दलों के बीच मतभेद होने की अटकलों को बल मिल गया था.
लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान हालांकि यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वे या उनकी पार्टी के भीतर कोई भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं है और घटक का सबसे बडा दल होने के नाते भाजपा जिसे भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगी, वह उन्हें स्वीकार होगा. किंतु लोजपा राजग में हाल ही में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के पांच संभावित उम्मीदवारों का यह कहकर विरोध कर रही है कि इन लोगों ने वर्ष 2005 में उसे दगा दिया था और जदयू में चले गए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement