17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का पहला कौशल विकास विश्वविद्यालय बिहार में : रूडी

पटना : बिहार के 10 लाख युवाओं को हर साल कौशल विकास प्रशिक्षण ही नहीं दिया जायेगा, बल्कि कौशल विकास विश्वविद्यालय भी खुलेगा. बिहार में पहला कौशल विकास विश्वविद्यालय खुलेगा. यह घोषणा शुक्रवार को कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने की. वे पटना के होटल मौर्या में स्किल ट्रेनिंग के समझौता […]

पटना : बिहार के 10 लाख युवाओं को हर साल कौशल विकास प्रशिक्षण ही नहीं दिया जायेगा, बल्कि कौशल विकास विश्वविद्यालय भी खुलेगा. बिहार में पहला कौशल विकास विश्वविद्यालय खुलेगा. यह घोषणा शुक्रवार को कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने की. वे पटना के होटल मौर्या में स्किल ट्रेनिंग के समझौता ज्ञापन समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि कौशल विकास को ले कर देश-दुनिया में आज चर्चा हो रही है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की. इसके लिए अलग से मंत्रलय बना. कौशल विकास योजना की शुरूआत आज बिहार से हो रही है. इसके लिए एनटीपीसी और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ एमओयू साइन हो रहा है. इस योजना के तहत बिहार के युवाओं को रोजगारपरक कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जायेगा. उद्यमिता राज्य मंत्री ने कहा कि गुजरात में कौशल विकास प्रशिक्षण का काम पिछले 15 वर्षो से चल रहा है.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दिमाग में इस योजना को पूरे देश में चलाने की बात कब से चल रही थी. अब जा कर इसका श्री-गणोश हो रहा है. 15 जुलाई को देश भर में कौशल विकास पर कार्यक्रम होंगे. उस दिन प्रधानमंत्री देश के युवाओं को बड़ा तोहफा दे सकते हैं. यूनाइटेड नेशन तक ने 12 नवंबर को स्किल डेवलपमेंट दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि आबादी के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े देश चीन में 46, यूके में 60, कोरिया में 96, जापान में 80 और जर्मनी में 74 प्रतिशत युवाओं में कौशल विकास हुआ है, किंतु भारत में मात्र तीन प्रतिशत ही युवाओं में कौशल विकास हुआ है.
सिर्फ तीन प्रतिशत के भरोसे हम भारत के विकास की बात कैसे सोच सकते हैं?
उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ मैट्रिक , इंटर और ग्रेजुएट युवकों को ही स्कील डेवलपमेंट का प्रशिक्षण नहीं दिया जायेगा, बल्कि आईआईटी पास नौजवानों को भी कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जायेगी. उन्होंने दावा किया कि कौशल विकास से बिहार में परिवर्तन होगा. यहां नया राजनीतिक स्वरुप बनेगा. बिहार में रेलवे और एनटीपीसी को स्कील डेवलपमेंट के लिए तैयार किया गया है. बिहार में शिक्षक तो हैं, किंतु ट्रेनर नहीं. इस मौके पर एनटीपीसी के अरुण रॉय चौधरी, एनएसडीसी के दिलीप चिनान, मानव संसाधन विभाग के निदेशक उमेश प्रसाद पानी और संयुक्त निदेशक ज्योत्सना सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
15 जुलाई को देश भर में कौशल विकास पर होंगे कई कार्यक्रम
15 जुलाई को देश के युवाओं को प्रधान मंत्री देंगे बड़ा तोहफा
सिर्फ मैट्रिक- इंटर पास छात्रों को ही नहीं, आइआइटी पास को भी दिया जायेगा प्रशिक्षण
मात्र तीन प्रतिशत कौशल विकास वाले युवाओं से देश का विकास नहीं हो सकता
बिहार में स्कील डेवलपमेंट के लिए एनटीपीसी और एनएसडीसी के साथ हुआ एमओयू साइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें