35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आडवाणी की चिंता जायज हमें भी रहना होगा सचेत

नीतीश बोले : लोकतंत्र पर वार बरदास्त नहीं, प्रतिरोध के लिए तैयार महिला चरखा समिति का अमृत वर्ष महोत्सव नये भवन के लिए प्राक्कलन व नक्शा को सीएम ने दी सैद्धांतिक सहमति प्रभावती महिला पुस्तकालय, प्रभा शोध केंद्र समेत अन्य मदों के लिए कॉर्पस फंड में दो करोड़ रुपये देने की घोषणा पटना : मुख्यमंत्री […]

नीतीश बोले : लोकतंत्र पर वार बरदास्त नहीं, प्रतिरोध के लिए तैयार
महिला चरखा समिति का अमृत वर्ष महोत्सव
नये भवन के लिए प्राक्कलन व नक्शा को सीएम ने दी सैद्धांतिक सहमति
प्रभावती महिला पुस्तकालय, प्रभा शोध केंद्र समेत अन्य मदों के लिए कॉर्पस फंड में दो करोड़ रुपये देने की घोषणा
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र पर कोई वार करने की कोशिश करेगा तो उसे बरदाश्त नहीं करेंगे. इसका प्रतिरोध करना होगा और इसके लिए हमें मानसिक रूप से भी तैयार रहना होगा. मुख्यमंत्री महिला चरखा समिति के 75 साल पूरे होने पर अमृत वर्ष महोत्सव समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि महिला चरखा समिति की वर्षगांठ के साथ-साथ यह दिन इमरजेंसी के लिए भी याद किया जाता है. 40 साल पहले इमरजेंसी लगी थी. उसके बाद लगा कि इमरजेंसी नहीं लगेगी, लेकिन उस समय इमरजेंसी ङोलने वाले और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी इमरजेंसी को लेकर अपनी चिंता प्रकट कर दी है.
उन्होंने पिछले दिनों ही कह दिया है कि उन्हें यह साफ नहीं लगता कि देश में अब इमरजेंसी नहीं लगेगा. उन्होंने ऐसा बयान तब दिया है जब देश में उन्हीं की सरकार है. उनकी चिंता जायज है और हमें भी इसके लिए सचेत रहना होगा. मुख्यमंत्री ने महिला चरखा समिति के पुराने भवन को तोड़ कर नये भवन निर्माण के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है. उन्होंने कहा कि महिला चरखा समिति में महिला गृह उद्योग सह उत्पादन केंद्र बनाने के लिए जो 7,38,53,838 रुपये का प्राक्कलन और नक्शा दिया गया है उसे उद्योग विभाग इसी वित्तीय वर्ष में मंजूरी दे देगा.
साथ भी भवन निर्माण निगम उसके जी प्लस थ्री भवन का निर्माण शुरू कर देगा. इसके लिए उन्होंने उद्योग विभाग के मंत्री श्याम रजक और प्रधान सचिव त्रिपुरारि शरण को इसके निर्देश दिये. इसके साथ-साथ चरखा समिति के प्रभावती महिला पुस्तकालय, प्रभा शोध केंद्र समेत अन्य मदों में मांगी गयी राशि पर मुख्यमंत्री ने महिला चरखा समिति के कार्पस फंड में दो करोड़ रुपये और देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पहले इस फंड में एक करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है.
इसी से मदों में राशि खर्च की जाये. मुख्यमंत्री ने चरखा सिखाने के साथ-साथ खादी पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि खादी आजादी की लड़ाई का प्रतीक है. इसे बढ़ाना देना है, विलुप्त नहीं होने देना है. इस मौके पर चरखा समिति की अध्यक्ष तारा सिन्हा, समिति की मंत्री मृदुला प्रकाश, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव त्रिपुरारि शरण आदि थे.
सुदृढ़ हुई हैं महिलाएं : शाही
समारोह में शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि महिला चरखा समिति महिला ने सशक्तीकरण की दिशा में काम किया है. महिलाएं सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक रूप से सुदृढ़ हुई हैं. वहीं, खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि महिला चरखा समिति राजनीतिज्ञों के लिए शक्तिपीठ है. यहां से नारी सशक्तीकरण को आगे बढ़ाया गया है. इस मौके पर न्यायमूर्ति मृदुला मिश्र ने कहा कि महिला चरखा समिति में चरखा के साथ-साथ महिलाओं को कंप्यूटर का भी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें