28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 शिक्षकों ने दो छात्रों को स्कूल से की निकालने की मांग

पटना : केंद्रीय विद्यालय बेली रोड में शुक्रवार शिक्षकों ने काम करने से इनकार कर दिया. साढ़े बारह बजे काला बिल्ला लगा कर शिक्षकों ने प्राचार्य के समक्ष प्रदर्शन किया. उन्होंने प्राचार्य से दो छात्रों पर कार्रवाई करने और स्कूल से निकालने की मांग की. इसके लिए तमाम शिक्षकों ने प्राचार्य को लिखित आवेदन भी […]

पटना : केंद्रीय विद्यालय बेली रोड में शुक्रवार शिक्षकों ने काम करने से इनकार कर दिया. साढ़े बारह बजे काला बिल्ला लगा कर शिक्षकों ने प्राचार्य के समक्ष प्रदर्शन किया. उन्होंने प्राचार्य से दो छात्रों पर कार्रवाई करने और स्कूल से निकालने की मांग की. इसके लिए तमाम शिक्षकों ने प्राचार्य को लिखित आवेदन भी दिया है. प्राचार्य ने स्कूल की अनुशासन कमेटी को जांच का आदेश दिया है.
रिपोर्ट आने के बाद दोनों छात्र पर कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि गुरुवार को ग्यारहवीं के छात्र निखिल मानसेन और बारहवीं के छात्र समर्थ मानसेन स्कूल से छुट्टी के बाद नवनिर्मित स्कूल के गेट की तरफ से निकलने लगे. स्कूल प्रशासन ने मना किया,तो वाइस प्रिंसिपल से बकझक करने लगे. इसके बाद तमाम शिक्षक जुट गये.
प्राचार्य एस बलबन ने कहा कि दोनों स्कूल से पूरे स्कूल के शिक्षक परेशान हैं. इनके पिता मनोज मोहन सिन्हा पिछले सात सालों से स्कूल के हर टीचर के ऊपर आरोप लगाते रहे हैं कि उनके बच्चों को शिक्षक पीटते हैं, जबकि ऐसा नहीं है. पटना हाइकोर्ट में वे मुंशी हैं. उसी का नाजायज फायदा उठा कर सभी शिक्षकों को परेशान कर रहे हैं. मामले की जांच का आदेश दिया गया है. रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी.
राजनीतिक सत्ता को कर रही नियंत्रित
पटना. आपातकाल घोषणा के चालीस वर्ष की स्मृति में जनतंत्र समाज ने गांधी संग्रहालय में शुक्रवार को ‘धनतंत्र बनाम लोकतंत्र ’ विषय पर संगोष्ठी की. कथाकार शिवदयाल ने लोकतंत्र की चर्चाओं में आर्थिक विषयों के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में पूंजी की सत्ता द्वारा राजनीतिक सत्ता तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था को नियंत्रित करने की कोशिशों पर चिंता व्यक्त की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें