35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी होगी मेरिट लिस्ट

पटना : इंटर साइंस की मेरिट लिस्ट के लिए अभी छात्रों को और इंतजार करना पड़ेगा. 30 जून को घोषित कार्यक्रम में फिर एक बार परिवर्तन हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा है कि 30 जून को इंटर साइंस का मेरिट लिस्ट नहीं निकाली जा सकेगी. जुलाई […]

पटना : इंटर साइंस की मेरिट लिस्ट के लिए अभी छात्रों को और इंतजार करना पड़ेगा. 30 जून को घोषित कार्यक्रम में फिर एक बार परिवर्तन हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा है कि 30 जून को इंटर साइंस का मेरिट लिस्ट नहीं निकाली जा सकेगी.
जुलाई के प्रथम सप्ताह में इसके निकलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इंटर साइंस के अब भी 13 हजार उत्तर पुस्तिका की जांच बांकी है. शुक्रवार को पांच हजार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गयी. अभी आठ हजार कॉपियों की जांच होनी बाकी है. इसके बाद ही मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी. ज्ञात हो कि आर्ट्स और कॉमर्स विषय की स्क्रूटनी का काम अभी शुरू भी नहीं हुआ हैं. बोर्ड अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि आर्ट्स और कॉमर्स विषय के लिए 15 हजार आवेदन मिले हैं. दोनों विषयों के 35 हजार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें