मुख्यमंत्री ने ललित मोदी प्रकरण में भाजपा पर निशाना साधा और भाजपा नेताओं को अपने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, यशवंत सिन्हा के उदाहरण से सीख लेने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आडवाणी, सिन्हा, शरद यादव ने हवाला में मात्र नाम आने से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वर्तमान में केंद्र सरकार के लोगों पर क्या-क्या मामले सामने आ रहे हैं और क्या हो रहा है, सबके सामने है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को कानून के बारे में बोलने का राजनीतिक व नैतिक अधिकार नहीं है. वे लोग अपने को बचा रहे हैं और नैतिकता की बात कर रहे हैं. अलग-अलग मामलों में वे अलग-अलग नजरिया रखते हैं. उनके पास निश्चित मानदंड नहीं है. अपने लोगों की गरदन फंसेगी, तो बचायेंगे और उन्हें एक आधार देंगे. उन्होंने कहा कि जनता यह सब समझती है. वे तो कसौटी पर खरे नहीं उतरे. 13 महीने पहले जिस प्रकार वादा कर सरकार बना ली है, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया और अब कानून के राज की बात करते हैं. बार-बार कहते हैं कि बिहार में जंगलराज आ रहा है. 2002 में गुजरात में कौन-सा मंगल राज था? मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा में जो लोग आदर्श प्रस्तुत करते थे, उन्हें को कोल्डस्टोरेज में डाल दिया गया है. भाजपा में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की कौन बात सुनता है? उन्होंने कह दिया है कि ऐसा नहीं कहा जा सकता कि देश में आपातकाल नहीं लग सकता है.
BREAKING NEWS
आडवाणी, यशवंत सिन्हा से सीख लें भाजपा नेता
मुख्यमंत्री ने ललित मोदी प्रकरण में भाजपा पर निशाना साधा और भाजपा नेताओं को अपने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, यशवंत सिन्हा के उदाहरण से सीख लेने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आडवाणी, सिन्हा, शरद यादव ने हवाला में मात्र नाम आने से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वर्तमान में केंद्र सरकार के लोगों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement