संवाददाता, पटनालंबे समय से हड़ताल पर चल रहे सैप जवानों की पुलिस के साथ की गयी बदसलूकी किसी तरह से बरदाश्त नहीं होगी. एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सख्त लहजे में कहा कि हंगामा, पुलिस के साथ बदसलूकी और हाथापाई करनेवाले सैप जवानों को बरखास्त किया जायेगा. इस मामले में दोषी सैप जवानों को चिह्नित किया जा रहा है. एक-दो दिन के अंदर सभी दोषी जवानों को चिह्नित कर उन पर एफआइआर करने के साथ-साथ सख्त कार्रवाई की जायेगी. बाढ़ मामले में चल रही गिरफ्तारी : एडीजीएडीजी सुनील कुमार ने कहा कि बाढ़ में हुए उपद्रव के मामले में 10-12 लोगों की पहचान कर हिरासत में लिया जा चुका है. इस मामले में पकड़े गये करीब 75 लोगों के खिलाफ किसी तरह के साक्ष्य नहीं होने के कारण उन्हें उसी दिन छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज को खंगालने में पुलिस लगी हुई है. उपद्रवियों को चिह्नित करके उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. जल्द ही तकरीबन सभी आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. एडीजी ने बताया कि जहानाबाद में दो गुटों के बीच हुए हंगामा मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यहां गैर-मजरूआ जमीन को लेकर दो गुटों के बीच जबरदस्त विवाद हो गया था.
BREAKING NEWS
पुलिस से बदसलूकी करनेवाले सैप होंगे बर्खास्त : एडीजी
संवाददाता, पटनालंबे समय से हड़ताल पर चल रहे सैप जवानों की पुलिस के साथ की गयी बदसलूकी किसी तरह से बरदाश्त नहीं होगी. एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सख्त लहजे में कहा कि हंगामा, पुलिस के साथ बदसलूकी और हाथापाई करनेवाले सैप जवानों को बरखास्त किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement