पटना : सचिवालय डीएसपी को हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का घेराव करने जा रहे एआइएसएफ के छात्र व पुलिसकर्मी डाकबंगला के पास भिड़ गये. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर आगे जाने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन छात्र बैरिकेडिंग व रस्सा के घेरे को पार कर आर ब्लॉक तक पहुंच गये.
ऑर ब्लॉक पर भी छात्रों ने आयरन गेट को हिला–हिला कर जंजीर तोड़ दी और गेट खोल दिया. इसके बाद मौके पर तैनात डीएसपी ममता कल्याणी की पहल पर मुख्यमंत्री के अपर सचिव ने छात्रों से वार्ता की.
इस दौरान छात्रों ने छात्र हित से जुड़ी मांगों और पिछले दिनों आंदोलन के दौरान डीएसपी के निर्देश पर एआइएसएफ के छात्रों की पिटाई मामले में डीएसपी को हटाने आदि मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपा.
प्रतिनिधिमंडल में एआइएसएफ के राज्य सचिव विश्वजीत कुमार, निखिल झा, रंजीत पंडित, कुमार जितेंद्र, अर्चना कुमारी, अवनीश कुमार, मदन प्रसाद आदि शामिल थे.