पटना सिटी : बाढ़ पीड़ितों के हक के अनाज का गोलमाल करने का मामला प्रकाश में आया है. दीदारगंज थाना पुलिस ने तीन ट्रकों को जब्त किया है. इन ट्रकों पर 1500 बोरे गेहूं लदे हुए हैं. मामले की छानबीन की जिम्मेवारी अनुभाजन के पदाधिकरियों को दी गयी है.
वैशाली जा रहा था अनाज
शुक्रवार की रात दीदारगंज के दारोगा अंगद पासवान दल–बल के साथ सबलपुर घाट की ओर गश्ती कर रहे थे. इस दौरान उनकी नजर तीनों ट्रकों पर पड़ी. उन्होंने देखा कि ट्रक पर लोडेड गेहूं के बोरे में मोटा पाइप लगा कर दूसरे बोरे में गेहूं को भरा जा रहा है. पुलिस गश्ती दल को देख इस कारनामे को अंजाम दे रहे लोग भाग खड़े हुए.
पुलिस ने बताया कि ट्रक पर लोडेड अनाज राघोपुर के बाढ़ पीड़ितों को वितरण के लिए भेजना था. दीदारगंज थाना पुलिस ने बताया कि अनाज का उठाव डीलर वैद्यनाथ राय व नरेश रविदास ने नाम पर हुआ था. दोनों डीलर वैशाली के हैं.