Advertisement
बोरिंग रोड के अलंकार ज्वेलर्स से खरीदा था कंगन, चिड़ियाखाना के पास घटी घटना, स्कॉर्पियो से 4.46 लाख के गहने उड़ाये
पटना: चिड़ियाखाना गेट नंबर-1 के पास स्कॉर्पियो गाड़ी का शीशा तोड़ कर लुटेरों ने पिछली सीट पर रखे 4.46 लाख सोने का कंगन उड़ा दिया. गाड़ी मालिक जवाहर लाल महतो गाड़ी खड़ी करके चिड़ियाखाने के पास आम खरीद रहे थे. घटना के बाद जवाहर ने बोरिंग रोड के अलंकार ज्वेलर्स के मालिक को फोन करके […]
पटना: चिड़ियाखाना गेट नंबर-1 के पास स्कॉर्पियो गाड़ी का शीशा तोड़ कर लुटेरों ने पिछली सीट पर रखे 4.46 लाख सोने का कंगन उड़ा दिया. गाड़ी मालिक जवाहर लाल महतो गाड़ी खड़ी करके चिड़ियाखाने के पास आम खरीद रहे थे. घटना के बाद जवाहर ने बोरिंग रोड के अलंकार ज्वेलर्स के मालिक को फोन करके जानकारी दी. जवाहर उन्हीं की दुकान से गहने खरीद कर घर लौट रहा था कि रास्ते में गायब कर दिया गया. उसको शक है कि उनके दुकान का कर्मचारी मनीष कुमार ने लाइनर की भूमिका निभाया है और गहने की लूट करा दिया है. इस मामले में एफ आइआर दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच कर रहे आइओ उमेश सिंह ने बताया कि मनीष कुमार के मोबाइल फोन की सीडीआर निकाली जायेगी और उसे पूछताछ की जायेगी.
कर्मचारी पर शक दुकानदार को दी सूचना
शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी कॉलोनी सी/31 के रहनेवाले जवाहर लाल महतो प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करते हैं. जवाहर अक्सर अलंकार ज्वेलर्स बोरिंग रोड से ही गहने की खरीदारी करते हैं. बराबर आने-जाने से उनकी पहचान दुकान पर काम करनेवाले मनीष कुमार से हो गयी थी. जवाहर का कहना 13 मई, 2015 को उन्होंने एक जोड़े कंगन की बुकिंग करायी थी. बुकिंग के लिए उन्होंने मनीष कुमार को फोन किया था. कंगन की बुकिंग वही किया था. जवाहर का कहना है कि सिर्फ उसे ही पता था कि 22 जून की शाम वह ज्वेलरी की डिलिवरी के लिए दुकान पहुंचेंगे. इस संबंध में 22 जून को मनीष से जवाहर की 11.30 बजे, 1 बजे और 1.30 बजे तीन बार बात हुई थी.
शीशा तोड़ कर निकाला कंगन
शाम को जवाहर अपनी स्कॉर्पियों (गाड़ी बीआर-01-पीबी2282) से 5.05 बजे अलंकार ज्वेलर्स पहुंचे. वह अंदर 6.16 बजे तक रहे और फिर बाहर निकले. वह अपनी गाड़ी की सीट पर कंगन रख कर घर के लिए रवाना हो गये. उनके साथ उनके दोस्त सतीश कुमार भी थे. दोनों जब चिड़ियाखाना गेट नंबर एक पर पहुंचे तो वह रास्ते में रुक कर आम खरीदने लगे. इस बीच उनके स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ कर लुटेरों ने बैग में रखा कंगन गायब कर दिया.
दुकान की सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध
जवाहर लाल महतो ने अलंकार ज्वेलर्स दुकानदार से बात करके 22 जून की सीसीटीवी फुटेज निकल वाया है. उन्होंने फुटेज की सीडी भी तैयार करायी है. फुटेज में 6.09 बजे तक दो युवक दुकान के सामने बाइक से पहुंचते हैं. वह स्कॉर्पियो के पास जाकर खड़े होते हैं. दुकान से निकलने पर जब जवाहर स्कॉर्पियो से निकलने लगे तो दोनों युवक तेजी से दौड़ कर बाइक चालू करते हैं और पीछे लग जाते हैं. जवाहर का कहना है कि अगर पंत भवन, राजवंशी नगर के पास लगे सीसीटीवी को खंगाला जाये तो संदिग्ध की जानकारी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement