– अनंत सिंह के चपरासी क्वार्टर के पास झाडि़यों में मिली थी इंसास की मैगजीन- कपड़े के गट्ठर में मिले थे खून से सने कपड़े और बुलेट प्रूफ जैकेट – गिरफ्तारी की आशंका हुई तो बढ़ी बेचैनी व परिसर में ही लगे थे टहलने संवाददाता, पटनाअनंत सिंह के एक माल रोड आवास परिसर में दो रूम के चपरासी क्वार्टर के गेट के समीप ही झाडि़यों में प्लास्टिक की पॉलीथिन के अंदर से इंसास राइफल की छह खाली मैगजीन बरामद की गयी, जबकि बुलेट प्रुफ जैकेट व खून से सने कपड़े मेन आवास के पीछे के हिस्से में पांच-छह गट्ठर में से एक में पाये गये. एक सिपाही उन गट्ठरों को खोल रहा था, उसके हाथ में बुलेट प्रूफ जैकेट था, लेकिन वह समझ नहीं पाया कि वह क्या है. हालांकि उनके साथ रहे पुलिस पदाधिकारियों ने पहचान कर ली और फिर एसएसपी व सिटी एसपी को जानकारी दी. इसके पूर्व तक अनंत सिंह काफी सामान्य थे और अपने अंदाज में पुलिस अफसरों से बात कर रहे थे. इतना ही नहीं, एएसपी विवेकानंद ने जब सर्च वारंट की जानकारी दी और सर्च करने की बात कही, तो अनंत सिंह ने किसी प्रकार का विरोध नहीं किया. लेकिन जब उन्हें बताया गया कि उनके ही आवास से इंसास के छह खाली मैगजीन बरामद किये गये और उनके समक्ष लाये गये तो उनकी आवाज में काफी नरमी आ गयी. इसके तुरंत बाद बुलेट प्रूफ जैकेट व खून से सने कपड़े बरामद होने की बात सामने आयी तो उनके चेहरे पर पसीने आने लगे. इसके बाद उन्हें लगने लगा कि अब वे गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. इसके बाद वे तेजी से बरामदे में ही टहलने लगे.
BREAKING NEWS
विधायक पहले थे अपने अंदाज में, सामान बरामद होने पर हुए नरम
– अनंत सिंह के चपरासी क्वार्टर के पास झाडि़यों में मिली थी इंसास की मैगजीन- कपड़े के गट्ठर में मिले थे खून से सने कपड़े और बुलेट प्रूफ जैकेट – गिरफ्तारी की आशंका हुई तो बढ़ी बेचैनी व परिसर में ही लगे थे टहलने संवाददाता, पटनाअनंत सिंह के एक माल रोड आवास परिसर में दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement