— स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन व अधीक्षक को भेजा निर्देश– दवा खरीद की प्रक्रिया पूरी कर स्वास्थ्य विभाग को दें रिपोर्ट संवाददाता,पटना स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन व मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक को एंटी रैबीज व एंटी वेनम वैक्सीन खरीदने का निर्देश दिया है. दवा खरीद के बाद इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भी देनी है. सूबे के अस्पतालों में फिलहाल एंटी रैबीज व एंटी वेनम वैक्सीन खत्म हो गया है. बारिश में इन दोनों वैक्सीन की जरूरत अधिक होती है. अस्पतालों में दवाओं की कमी बढ़ती जा रही है. दवा खरीद का जिम्मा बीएमएसआइसीएल का है, लेकिन वह भी पिछले छह माह से दवा खरीदने में नाकाम साबित हो रहा है. अस्पतालों में स्थिति यह है कि सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आये मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है. कोट एंटी रैबीज व एंटी वेनम वैक्सीन की खरीद को लेकर प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. अधिकतर अस्पतालों में एंटी रैबीज व एंटी वेनम वैक्सीन नहीं हैं. शीघ्र ही वैक्सीन की खरीद होगी. डॉ के.के.मिश्रा,सिविल सर्जन —दवा खरीद की प्रक्रिया चल रही है. एंटी रैबीज व एंटी वेनम वैक्सीन खरीद के लिए सिविल सर्जन व अधीक्षक को निर्देश दिया गया है. बाकी दवा की खरीद भी बीएमएसआइसीएल कर रहा है. शीघ्र अस्पतालों में दवा की कमी दूर होगी. ब्रजेश मेहरोत्रा,प्रधान सचिव
BREAKING NEWS
लोकल स्तर पर खरीदें एंटी रेबीज व एंटी वेनम वैक्सीन
— स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन व अधीक्षक को भेजा निर्देश– दवा खरीद की प्रक्रिया पूरी कर स्वास्थ्य विभाग को दें रिपोर्ट संवाददाता,पटना स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन व मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक को एंटी रैबीज व एंटी वेनम वैक्सीन खरीदने का निर्देश दिया है. दवा खरीद के बाद इसकी रिपोर्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement