गोपालगंज/मांझा. मुजफ्फरपुर से मधुमक्खी लेकर अलीगढ़ जा रहे कारोबारी के कोईनी में खड़े ट्रक में अनियंत्रित डीसीएम के धक्का मारने से दो कारोबारी एवं एक खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर चालक डीसीएम लेकर भागने लगा. आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया. उधर, दुर्घटना की खबर मिलते ही मांझा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर घटनास्थल से डीसीएम को जब्त कर लिया तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया. मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी के पास एनएच-28 पर गुरुवार की सुबह 4.30 बजे मुजफ्फरपुर से मधुमक्खियों को लेकर यूपी के अलीगढ़ जा रहे ट्रक का ब्रेक कोईनी में फेल कर गया. कारोबारी मुजफ्फरपुर के अहियापुर के झपहा गांव के उपेंद्र प्र्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र भूषण कुमार मीनापुर थाना क्षेत्र के मरहिया के सुरेंद्र साह के पुत्र पवन कुमार तथा यूपी के फतेहपुर के हयातपुर गांव के रजत कुमार ट्रक को खड़ा कर पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक का इंतजार कर रहे थे. इतने में पीछे से आये अनियंत्रित डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिसमें तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गयी.
ट्रक से डीसीएम टकराया, दो व्यापारी व खलासी मरे
गोपालगंज/मांझा. मुजफ्फरपुर से मधुमक्खी लेकर अलीगढ़ जा रहे कारोबारी के कोईनी में खड़े ट्रक में अनियंत्रित डीसीएम के धक्का मारने से दो कारोबारी एवं एक खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर चालक डीसीएम लेकर भागने लगा. आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया. उधर, दुर्घटना की खबर मिलते ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement