पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा के लिए सुशासन की बात करना बेमानी है. उन्होंने कहा कि तरह-तरह के भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े में लिप्त मंत्रियों और नेताओं की आपसी खींचतान तथा वरिष्ठों की नाराजगी से जूझ रही भाजपा इन्हीं सब को ठीक करने में व्यस्त है और सरकार चला नहीं पा रही है. जनता इनके हाथों में सत्ता देकर अपने को ठगा महसूस कर रही है. उनके सारे वोद जुमले साबित हुए.:::::::::कापार्ेरेट घरानों से दोस्ती में किसानों और गरीबों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. निहोरा यादव ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने पार्टी और सरकार को लेकर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि पार्टी में 70 वर्ष से ऊपर के नेताओं को ब्रेन डेड समझा जा रहा है. कुछ ही समय पहले पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने देश में इमरजेंसी की आशंका से इनकार नहीं किया था. दूसरे वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी भी अपने को अलग-थलग महसूस करते हैं. कुल मिलाकर पूरी भाजपा को जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने कब्जे में ले लिया है. उन्होंने कहा कि सारे वरिष्ठ नेताओं को वृद्धाश्रम में डाल दिया है. बीसीसीआई में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ सांसद कीर्ति आजाद द्वारा अपनी ही पार्टी के नेता को आस्तीन का सांप बताया है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरु ण जेटली के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने की बात कही है.
भाजपा के लिए सुशासन बेमानी : निहोरा
पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा के लिए सुशासन की बात करना बेमानी है. उन्होंने कहा कि तरह-तरह के भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े में लिप्त मंत्रियों और नेताओं की आपसी खींचतान तथा वरिष्ठों की नाराजगी से जूझ रही भाजपा इन्हीं सब को ठीक करने में व्यस्त है और सरकार चला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement