-खाना बनाने व अन्य काम के लिए दिये गये दो सजायाफ्ता बंदी -जेल प्रशासन से अभी अनंत सिंह ने नहीं की है किसी प्रकार की डिमांड, डिमांड पर मिल सकती है टीवी भी संवाददाता, पटना बेऊर जेल में बुधवार की रात 12 बज कर 20 मिनट पर बंद होने के बाद अनंत सिंह ने केवल नींबू की चाय पी और सो गये. सुबह में उन्होंने रोटी, भूजिया व दही खायी. जेल प्रशासन की ओर से रात में उनसे खाना के लिए पूछा गया, लेकिन उन्होंने भूख न होने की जानकारी देते हुए केवल नींबू के चाय की मांग की. जेल प्रशासन ने उसे उपलब्ध कराया और नियम के अनुसार उच्च श्रेणी बंदी कक्ष डिवीजन वार्ड में रहने के लिए चौकी, तकिया, गद्दा आदि की भी व्यवस्था की गयी. चाय पीने के बाद वह सो गये और सुबह उठे. उनके उठने की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन की ओर से चावल, आटा, सब्जी व दही उनके बंदी कक्ष में पहुंचाने के साथ ही दो सजायाफ्ता बंदी को खाना बनाने व अन्य सेवा के लिए तैनात कर दिया गया. अनंत सिंह ने रोटी, आलू की भूजिया व दही खायी. जेल प्रशासन की ओर से उन्हें अखबार भी दिये गये. हालांकि, उन्होंने किसी तरह की फरमाइश नहीं की. जेल सूत्रों का कहना है कि अभी उस कक्ष में टीवी की व्यवस्था नहीं है. लेकिन, अगर वह मांग करते हैं, तो इसकी भी व्यवस्था की जायेगी. इधर, अनंत का विरोधी विवेका सिंह भी बेऊर जेल में बंद है. इसके कारण जेल प्रशासन दोनों की गतिविधियों पर भी नजर रख रहा है. उनसे कुछ लोग मिलने के लिए जेल गेट पर भी गये थे, जहां आवश्यक प्रक्रिया के बाद अनंत सिंह से उनकी मुलाकात करायी गयी.
BREAKING NEWS
रात में नींबू की चाय और सुबह में रोटी-भूजिया व दही ली
-खाना बनाने व अन्य काम के लिए दिये गये दो सजायाफ्ता बंदी -जेल प्रशासन से अभी अनंत सिंह ने नहीं की है किसी प्रकार की डिमांड, डिमांड पर मिल सकती है टीवी भी संवाददाता, पटना बेऊर जेल में बुधवार की रात 12 बज कर 20 मिनट पर बंद होने के बाद अनंत सिंह ने केवल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement