28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण के खिलाफ माले ने दिया धरना

सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप हिलसा/करायपरशुराय. भाकपा माले के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भूमि अधिग्रहण विधेयक 2014 तथा मजदूर विरोधी कानून व राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ हिलसा व करायपरशुराय प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हिलसा में धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता बालेश्वर प्रसाद […]

सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप हिलसा/करायपरशुराय. भाकपा माले के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भूमि अधिग्रहण विधेयक 2014 तथा मजदूर विरोधी कानून व राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ हिलसा व करायपरशुराय प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हिलसा में धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता बालेश्वर प्रसाद यादव व करायपरशुराय में विजय यादव ने किया. धरनार्थियों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि भाजपा कांग्रेस दोनों में भाजपा नीत सरकार ने 2013 भूमि अधिग्रहण विधेयक कानून लायी है, जो देश के और किसानों के लिए काला कानून के समान है. दूसरी तरफ नीतीश कुमार गरीबों को घर बनाने के लिए जमीन देने की बात करती है, लेकिन आप देखेंगे कि जो जमीन पर गरीब वर्षों से बस रहे हैं. उसको भी मुक्त शासन चलाने की बात करती है तो दूसरी ओर जदयू के विधायक अनंत सिंह हत्या,अपहरण कराने का सरगना है, जिसको भारी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया जा सका. हिलसा धरना कार्यक्रम में चुन्नु चंद्रवंशी,तिलकचंद प्रसाद,छोटन जमादार,रविंद्र सिंह,विजेंद्र प्रसाद,कपिल पासवान,कम्मु राम,मुन्नी लाल यादव,करायपरशुराय में राजबली शर्मा, अखिलेश प्रसाद,मिथलेश पासवान आदि नेताओं ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें