27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएलए व मुख्यमंत्री का नहीं भारत का चुनाव हो रहा: लालू

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में इस बार एमएलए या सीएम का चुनाव नहीं हो रहा, बल्कि भारत का चुनाव हो रहा है. पूरी दुनिया की नजर बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी है. राजद, जदयू, कांग्रेस और एनसीपी मिल कर बिहार चुनाव लड़ेंगी और भाजपा की घर वापसी करायेगी. वे बुधवार […]

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में इस बार एमएलए या सीएम का चुनाव नहीं हो रहा, बल्कि भारत का चुनाव हो रहा है. पूरी दुनिया की नजर बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी है. राजद, जदयू, कांग्रेस और एनसीपी मिल कर बिहार चुनाव लड़ेंगी और भाजपा की घर वापसी करायेगी.

वे बुधवार को पार्टी मुख्यालय में भागलपुर प्रमंडल के राजद कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राजद, जदयू, कांग्रेस और एनसीपी की एकता से भाजपा की नैया डूबनी तय है. अपनी परिचित शैली में उन्होंने कहा कि भाजपा के चूहे बिल में घुस कर देश के कुतुर रहे हैं.

उन्हें हम सब हाथ घुसा कर निकालेंगे. सवाल यह है कि भारत टूटेगा या रहेगा? हमने तो 2014 में ही आगाह कर दिया था कि नरेंद्र मोदी की यदि सरकार बनी, तो देश टूटेगा. आज क्या हाल है, महंगाई चरम पर है. भाजपा सरकार ने दो रुपये किलो चावल बिक्री करने का वादा किया था, किंतु आज चावल सौ रुपये किलो बिक रहा है. भाजपा में भी हालात ठीक नहीं. पार्टी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी तक कह रहे हैं कि देश में ‘वन मैन शो’ चल रहा है. आपातकाल लागू होने की आशंका भी उन्होंने जतायी है. उपेंद्र कुशवाहा और राम विलास पासवान को भी एनडीए में पीछे ढकेल दिया गया है. बीच-बीच में हल्ला उड़ता है कि हम भाजपा से समझौता कर सकते हैं, मैं साफ-साफ कह रहा हूं कि हम जिंदगी में कभी भी भाजपा से समझौता नहीं करेंगे.

भाजपा ने एक बार फिर अयोध्या में राम मंदिर का राग अलापना शुरू कर दिया है. अमित शाह थैली ले कर बिहार में घूम रहे हैं. राजद को तोड़ने के लिए पैसे बांटे जा रहे हैं.
भाजपा के पास मोटा माल है. भाजपा के नेता हर दिन अपने बयान बदल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं-बनारस ने नहीं, उन्हें गंगा ने बुलाया है.
सम्मेलन में सांसद जय प्रकाश यादव, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूव्रे, महा सचिव मुंद्रिका सिंह यादव और भाजपापुर-बांका के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रामचंद्र पूव्रे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे
लालू ने कहा कि लालू-राज को ‘जंगल-राज’-‘जंगल-राज’ कह कर बदनाम किया गया. जंगल तो झारखंड में चला गया, अब बिहार में उसका ढोल क्यों पीटा जा रहा है? आज लालू प्रसाद के नाम का डंका दुनिया में बज रहा है. बिहार से भाजपा की वापसी तय है. बिहार के बाद दिल्ली से भी उसे हटायेंगे. कार्यकर्ताओं को उन्होंने साफ-साफ कहा कि सबको टिकट नहीं मिल सकता. इशारों में उन्होंने कहा कि रामचंद्र पूव्रे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. सिताब दियारा में केंद्र सरकार जेपी का स्मारक बनाने की घोषणा कर रही है. यह भाजपा का चुनावी स्टंट है. उसने जेपी को जितना धोखा दिया, किसी ने नहीं दिया. इमरजेंसी में जेल से निकलने के लिए भाजपाइयों ने लिखित माफी नामा दिया था. हमने जेपी और जेपी आंदोलन के लिए जितना किया, उतना क्या भाजपा ने कि या है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें