बिहार में हर रोज केंद्र के मंत्रियों की फौज उतर रही है और पूरे प्रदेश में घूमकर वे घोषनाएं कर रहे है. यही नहीं, केंद्र के वित्त मंत्री ने तो अमेरिका में भी जाकर कह दिया कि बिहार को ये देंगे, वो देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र से हर थोड़े दिन पर तकादा करना पड़ता है.
मगर उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती. भाजपा के एजेंडे में बिहार की तरक्की नहीं है, वह तो बस किसी प्रकार सत्ता हासिल कर लेना चाहती है. बिहार को विशेष पैकेज की मांग पुरानी है. केंद्र के बिहार विरोधी रवैये के कारण मुख्यमंत्री को एक बार फिर बिहार की इस मांग को याद दिलानी पड़ी.