Advertisement
अघोषित आपातकाल के खिलाफ आइसा 26 को करेगी जनसभा
पटना: आपातकाल दिवस पर ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम 26 जून को पटना में जनसभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगा. यह जानकारी बुधवार को आइफा के राष्ट्रीय काउंसिलर अभ्युदय और श्यामनंदन प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि जनसभा को माले के महा सचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी संबोधित करेंगे. जनसभा को प्रो नवल किशोर चौधरी, […]
पटना: आपातकाल दिवस पर ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम 26 जून को पटना में जनसभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगा. यह जानकारी बुधवार को आइफा के राष्ट्रीय काउंसिलर अभ्युदय और श्यामनंदन प्रसाद सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि जनसभा को माले के महा सचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी संबोधित करेंगे. जनसभा को प्रो नवल किशोर चौधरी, प्रो विनय कंठ, डेजी नारायण, राघवेंद्र दूबे, सरुर अहमद, प्रीति सिन्हा और रुपेश भी संबोधित करेंगे.
अभ्युदय और श्यामनंदन प्रसाद सिंह ने कहा है कि आज देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है. ऐसे में जन सभा के आयोजन का महत्व बढ़ गया है. नरेंद्र मोदी सरकार का एक वर्ष पूरा होने जा रहा है, लेकिन सरकार ने आम-आवाम से किये गये वायदों से पूरी तरह किनारा कर लिया है. नमो सरकार पूरी तरह अमीरपरस्त हो गयी है. ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम नमो सरकार की कॉरपोरेटपरस्ती, सांप्रदायिकता और लोकतंत्र पर बढ़ते हमले के खिलाफ जनसभा में हुंकार भरेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement