पटना. बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की ओर से 715 माध्यमिक विद्यालय के लगभग आठ हजार शिक्षक -शिक्षकेतर कर्मचारी मंगलवार को उपवास पर रहें. उपवास रखते हुए शिक्षकों ने स्कूलों में पठन-पाठन कार्य किया. संघ के प्रांतीय संयोजक राजकिशोर साधु ने बताया कि सरकार द्वारा बार-बार वादा खिलाफी से तंग शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं. वे अपने रचनात्मक आंदोलन शिक्षा बचाओ बिहार बचाओ नारे के साथ सभी जिलों में जनता के बीच अपनी बातों को रख रहे हैं. यदि सरकार शिक्षकों की मांगे पूरा नहीं करती है, तो संघ द्वारा 15 जुलाई को मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे. इसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो, शिक्षक गांव-गांव जाकर जनता से गुहार लगायेंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी द्वारा 12 फरवरी को महासंघ के स्थापना दिवस पर 715 माध्यमिक अधिग्रहण व नियोजित शिक्षकों को वेतन देने की घोषणा किया गया था. जिसे वर्तमान सरकार ने खारिज कर दिया गया है. उसे लागू करने की मांगों को लेकर शिक्षक खुद को शैक्षणिक कार्य से अलग व उपवास रख आंदोलन कर रहे है.
BREAKING NEWS
मांगोंे को लेकर किया उपवास
पटना. बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की ओर से 715 माध्यमिक विद्यालय के लगभग आठ हजार शिक्षक -शिक्षकेतर कर्मचारी मंगलवार को उपवास पर रहें. उपवास रखते हुए शिक्षकों ने स्कूलों में पठन-पाठन कार्य किया. संघ के प्रांतीय संयोजक राजकिशोर साधु ने बताया कि सरकार द्वारा बार-बार वादा खिलाफी से तंग शिक्षक आंदोलन कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement