संवाददाता, पटनाबिहार विधान परिषद चुनाव में ब्लैक मनी के उपयोग नहीं करने को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बुधवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने मंगलवार को ब्लैक मनी पर रोक लगाने के लिए सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. बैठक में पुलिस विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) और आयकर विभाग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी जिलों को निर्देश दिया गया कि हर जिले में उड़नदस्ता का गठन होगा, खर्च को लेकर व्यय अनुश्रवण कोषांग बनाया जाये, धन के दुरुपयोग व ब्लैक मनी पर अंकुश लगाने के लिए हेल्पलाइन की स्थापना करते हुए उसका प्रचार -प्रसार किया जाये और खर्च की मॉनीटरिंग के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किया जाये. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग को भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष निर्देश जारी कर दिया है. अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार पर किये जा रहे अत्यधिक खर्च तथा नकदी के वितरण की सूक्ष्म निगरानी के संबंध में भी निर्देश दिया गया. आयोग द्वारा सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुला कर आयोग के निर्देशों से अवगत कराया जायेगा. बुधवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी, जिसमें उनको खर्च के संबंध में जानकारी दी जायेगी.
BREAKING NEWS
विप चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक आज
संवाददाता, पटनाबिहार विधान परिषद चुनाव में ब्लैक मनी के उपयोग नहीं करने को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बुधवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने मंगलवार को ब्लैक मनी पर रोक लगाने के लिए सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement