Advertisement
बाप से पैसा ऐंठने के लिए खुद का किया अपहरण
ऐसा कैसा ड्रामा. गोपालपुर में नौवीं के छात्र की करतूत पटना : ज्वेलरी दुकानदार के बेटे ने बाप से पैसा ऐंठने के नाम पर अपहरण का नाटक रचा और चौबीस घंटे के लिए पुलिस महकमे में खलबली मचा दी. गोपालपुर थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम पड़ताल में जुटी हुई थी. लगातार […]
ऐसा कैसा ड्रामा. गोपालपुर में नौवीं के छात्र की करतूत
पटना : ज्वेलरी दुकानदार के बेटे ने बाप से पैसा ऐंठने के नाम पर अपहरण का नाटक रचा और चौबीस घंटे के लिए पुलिस महकमे में खलबली मचा दी. गोपालपुर थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम पड़ताल में जुटी हुई थी. लगातार छात्र के मोबाइल फोन नंबर को सर्विलांस पर रखा गया.
इस दौरान मकदूमपुर, जहानाबाद का लोकेशन मिल रहा था. अपहरण के लिहाज से जहानाबाद का लोकेशन मिलने से पुलिस के होश उड़ गये, लेकिन छात्र का मोबाइल खुले होने के कारण उसे जहानाबाद में अंडा दुकान से पकड़ लिया गया.
दरअसल गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपतचक के रहनेवाले रघुवर दास ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं. उनका 16 वर्षीय पुत्र विक्की पीएमसी स्कूल में 9 वीं का छात्र है. 20 जून को वह स्कूल गया था और वापस नहीं आया. दिन भर घरवाले उसका इंतजार करते रहे. शाम को विक्की के ही मोबाइल से रघुवर दास के पास फोन आया. फोन पर विक्की ही बोल रहा था.
उसने बताया कि वह अपहर्ताओं के चंगुल में है. उन्हीं के कहने पर फोन कर रहा है. ये लोग पैसा मांग रहे हैं. पैसा नहीं देने पर जान से मार देंगे. इस पर रघुवर दास के होश उड़ गये. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामले का खुलासा हुआ.
दुकान पर खा रहा था अंडा
बेटे के अपहरण के फोन आने पर दुकानदार रघुवर दास गोपालपुर थाने पहुंचे. उन्होंने बेटे के अपहरण का मामला दर्ज कराया. इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को मिली, तो उनके भी होश उड़ गये. एसएसपी ने तत्काल डीएसपी सदर रमाकांत को लगाया. वहीं छात्र के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा गया.
फोन के जहानाबाद का लोकेशन मिलते ही पुलिस भी स्तब्ध रह गयी. लगातार मॉनीटरिंग से पता चला कि जहानाबाद पानी टंकी के पास छात्र मौजूद है. पुलिस वहां पहुंची तो पाया कि विक्की दुकान पर अंडा खा रहा है. पूछताछ में पता चला कि वह अपहरण का ड्रामा रचा था. वह बाप से पैसा लेना चाहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement