Advertisement
भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ जदयू का धरना
पटना सिटी : केंद्र सरकार की किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ सोमवार को जदयू पटना साहिब की ओर से शहीद भगत सिंह चौक पर धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता अंजनी पटेल ने किया. धरना को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनंत अरोड़ा, पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता, राजनीतिक सलाहकार गोविंद कानोडिया, पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता समेत […]
पटना सिटी : केंद्र सरकार की किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ सोमवार को जदयू पटना साहिब की ओर से शहीद भगत सिंह चौक पर धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता अंजनी पटेल ने किया. धरना को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनंत अरोड़ा, पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता, राजनीतिक सलाहकार गोविंद कानोडिया, पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता समेत अन्य ने संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून किसान के हक को छीन कॉरपोरेट जगत को फायदा पहुंचानेवाला है. इसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा.
दानापुर : सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में जदयू नगर व ग्रामीण प्रकोष्ठ के बैनर तले एकदिवसीय धरना दिया गया़ अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष क्षितिज कुमार गुप्ता उर्फ गुडु गुप्ता ने किया. मौके पर श्रवण विश्वकर्मा, पप्पू साव, नरेंद्र कुमार, अमोद कुमार, अब्दुल क्यूम, मो मोइनुद्दीन, राजू सिंह, दिलीप राम आदि मौजूद थ़े
फुलवारीशरीफ : भूमि अधिग्रहण बिल को गरीब और किसान विरोधी करार देते हुए जदयू ने ब्लॉक परिसर में धरना दिया. विधानसभा चुनाव के पूर्व दो गुटों में बंटे जदयू कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग धरना प्रदर्शन कर जदयू नेतृत्व की मुश्किलें बढ़ा दी है. सूत्रों के मुताबिक एक गुट स्थानीय विधायक सह मंत्री श्याम रजक के पक्षधर है, तो दूसरा विरोधी.
बख्तियारपुर : केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में प्रखंड मुख्यालय पर पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण सिंह की अध्यक्षता में धरना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement