17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह के मिशन सरकार को पूरा करने में जुटे भाजपाई

विधानसभा सम्मेलनों का दूसरा दौर 11 जुलाई से अबतक 130 विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन पूरा पटना : सूबे में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का टास्क पूरा करने की तैयारी में भाजपाई जुट गये हैं. पार्टी द्वारा चलाये जा रहे महासंपर्क अभियान को और सशक्त तरीके से चलाया जायेगा. कोशिश होगी कि अगले दो […]

विधानसभा सम्मेलनों का दूसरा दौर 11 जुलाई से
अबतक 130 विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन पूरा
पटना : सूबे में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का टास्क पूरा करने की तैयारी में भाजपाई जुट गये हैं. पार्टी द्वारा चलाये जा रहे महासंपर्क अभियान को और सशक्त तरीके से चलाया जायेगा. कोशिश होगी कि अगले दो माह में हर घर पर पार्टी कार्यकर्ता दस्तक दे दें. विधानसभा सम्मेलनों का पहला दौर मंगलवार को संपन्न हो जायेगा. दूसरा दौर 11 जुलाई से शुरू होगा.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कोर कमेटी के सदस्यों के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों व प्रमुख नेताओं के साथ घंटों मैराथन बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव व और चुनाव की तैयारी के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की. बैठक में दो तिहाई बहुमत से राजग की सरकार बनाने का संकल्प नेताओं ने लिया. प्रदेश महामंत्री डॉ सूरज नंदन मेहता ने बताया कि महासंपर्क अभियान के जरिये हमारे कार्यकर्ता पहले से घर-घर जा रहे हैं.
इस अभियान के जरिये हम भाजपा कार्यकर्ता 15 साल के लालू-राबड़ी के कुशासन, साढ़े सात के भाजपा के साथ सरकार तथा ढाई साल के जंगलराज टू के बारे में बता रहे हैं. कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय हुआ कि जुलाई-अगस्त तक इस अभियान को और तेजी और प्रभावी ढंग के साथ चला कर पूरा कर लेना है.राज्य में हमारी 60 हजार से अधिक बूथ कमेटियां हैं.
प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर के कार्यकर्ता घर-घर जाकरलोगों को पिछले ढाई दशक के सरकारों के कामकाज के बारे में बता रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता का मुख्य फोक स इसबात पर रहता है कि साढ़े सात तक जब भाजपा सरकार में शामिल थी तो कैसे बिहार की कानून-व्यवस्था सुदृढ़ थी और राज्य का विकास हुआ.
मंगलवार को विधानसभा सम्मेलनों का पहला दौर पूरा हो जायेगा. अबतक 130 विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन पूरा हो चुका है.
इन सम्मेलनों में केंद्रीय मंत्रियों से लेकर बिहार भाजपा के सभी बड़े नेता कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई के साथ- साथ मतदाता कैसे गाोलबंद हो इसके बारे में भी बता रे है. विधानसभा सम्मेलन का दूसरा दौर 11 जुलाई से शुरू होकर 20 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान शेष बचे 113 विधानचसभा क्षेत्रों में सम्मेलन होगा.
आज पांच केंद्रीय मंत्री करेंगे विस सम्मेलनों में शिरकत
पटना : भाजपा के चल रहे विधानसभा सम्मेलनों में मंगलवार को पांच केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय मयूख ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढा मंगलवार की सुबह आठ बजे सेवा विमान से पटना पहुंचेंगे और बेगूसराय में आयोजित विधानसभा सम्मेलन में भाग लेंगे.
इसके अलावा केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, और केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव मनेर में कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ब्रह्मपुर में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव मढ़ौरा में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद लौरिया में पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हसैन वायसी तथा पूर्व मंत्री प्रेम कुमार मखदुमपुर में आयोजित विधानसभा सम्मेलन में भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें