पटना: पीके अग्रवाल छठी बार बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. सत्र 2013-14 के लिए हुए चुनाव में मुकेश जैन निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गये. एकेपी सिन्हा ने 280 मतों से एमपी बिदासरिया को हरा कर जेनरल सेक्रेटरी के पद पर कब्जा जमाया. वहीं, सुभाष कुमार पटवारी व शशिमोहन उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए.
वोटों की गिनती पारदर्शिता के साथ की गयी. स्क्रूटनाइजर बीबी वर्मा, उत्तम सेन व सुरेश राम ने काफी बारीकी से हर पहलू की जांच-पड़ताल करने के बाद परिणाम घोषित किया. वोट की गिनती व बैलेट वेरिफिकेशन कक्ष की वीडियोग्राफी करायी गयी. लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से चैंबर अध्यक्ष व अन्य सदस्य चुनाव परिणाम को देख रहे थे.
कैसे हुई मतगणना
सबसे पहले बैलेट पेपर का लिफाफा खोला गया. बैलेट पेपर के साथ उसमें एक घोषणा पत्र भी संलग्न था. घोषणा पत्र को निकाल कर उसमें किये गये हस्ताक्षर के साथ पहले के हस्ताक्षर का मिलान किया गया. हस्ताक्षर मिलान होने के बाद ही लिफाफा को वैध करार दिया गया. इसके बाद मतगणना का काम शुरू हुआ. सुबह 11 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बैलेट वेरिफिकेशन का काम हुआ, इसके बाद देर रात तक मतों की गिनती हुई.