21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक छत के नीचे मिलेंगी शिल्पकारों की कृतियां

अंतिम चरण में है ‘पटना हाट’ का निर्माण कार्य पटना : बिहार के बुनकर, चित्रकार और शिल्पकारों के कपड़े, चित्र और मूर्तियां सहित अन्य प्रोडक्ट्स बिहार के लोग अब पटना में एक ही जगह खरीद सकेंगे. पटना के पाटलिपुत्र में उद्योग विभाग ने ‘पटना हाट’ का निर्माण कराया है. उद्योग विभाग ने 2.42 करोड़ की […]

अंतिम चरण में है ‘पटना हाट’ का निर्माण कार्य
पटना : बिहार के बुनकर, चित्रकार और शिल्पकारों के कपड़े, चित्र और मूर्तियां सहित अन्य प्रोडक्ट्स बिहार के लोग अब पटना में एक ही जगह खरीद सकेंगे. पटना के पाटलिपुत्र में उद्योग विभाग ने ‘पटना हाट’ का निर्माण कराया है. उद्योग विभाग ने 2.42 करोड़ की लागत से पटना हाट का निर्माण कराया है.
हाट का निर्माण अंतिम चरण में है. हाट निर्माण का काम 15 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. पटना हाट में कुल 25 दुकानें होंगी. दुकानें किसी व्यापारी या सेल्स मैन को नहीं, बल्कि सिर्फ बुनकर, शिल्पी या चित्रकारों को ही दी जायेगी. पटना हॉट पर उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान का नियंत्रण होगा.
पटना हाट में शिल्पियों, बुनकर और चित्रकारों से दुकानें खोलने के लिए उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान आवेदन ले रहा है. पटना हाट की 25 दुकानें बुनकर, शिल्पी या चित्रकारों को 11 माह के लिए ही आवंटित होगी.
उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान हर वर्ष दिसंबर में एक माह तक यहां ‘शिल्पोत्सव’ का आयोजन करेगा. दुकान आवंटन के लिए उद्योग विभाग ने तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है. समिति में उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक, हस्तकरघा एवं रेशम उद्योग विभाग के निदेशक और वस्त्र मंत्रलय, भारत सरकार के निदेशक को शामिल किया गया है.
तो लॉटरी से होगा आवंटन
उद्योग विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि 25 से अधिक दुकानें लेने के लिए आवेदन आये, तो लॉटरी से दुकान आवंटन का मामला फाइनल होगा. फिलहाल उद्योग विभाग ने हस्त शिल्प के 15 और हस्तकरघा के 10 दुकानें लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है.
ंइनको मिलेगी प्राथमिकता
उद्योग विभाग ने पटना हॉट में हस्त शिल्प और हस्त करघा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार, राज्य पुरस्कार, संत कबीर पुरस्कार और शिल्प गुरू पुरस्कार प्राप्त शिल्पकारों और हस्तकरघा बुनकरों को तवज्जो देने का निर्णय लिया है. कम-से-कम पांच पुरस्कृत शिल्पकार और हस्तकरघा बुनकरों को पटना-हॉट में दुकान एलॉट करने में विभाग प्राथमिकता देगा. शेष 18 दुकानें लॉटरी सिस्टम से आवंटित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें