35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हम’ के पांच नेताओं के लिए सीट छोड़ने का करेंगे विरोध

पटना : लोजपा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ में लोजपा से गये पांच विधायकों का पार्टी विरोध करेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए पांच नेताओं का नाम गिनाया. उन्होंने पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे अजय प्रताप व सुमित सिंह तथा राजू कुमार […]

पटना : लोजपा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ में लोजपा से गये पांच विधायकों का पार्टी विरोध करेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए पांच नेताओं का नाम गिनाया. उन्होंने पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे अजय प्रताप व सुमित सिंह तथा राजू कुमार सिंह, अनिल कुमार और अजित कुमार का नाम लेते हुए कहा कि यह नेता चाहे भाजपा में जायें या किसी अन्य पार्टी में, लोजपा विरोध करेगी. संवाददाता सम्मेलन में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान भी मौजूद थे.
पारस ने कहा कि लोजपा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का एनडीए में स्वागत करती है, लेकिन नरेंद्र सिंह के पुत्र अजय प्रताप व सुमित सिंह, अजीत कुमार, राजू सिंह और अनिल सिंह को लोजपा विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह ने हमारे उम्मीदवार को 87 वोट के गलत माजिर्न से हराया था.
दो माह पूर्व ही इसकी जानकारी सुशील कुमार मोदी को दी जा चुकी है. विस चुनाव में एनडीए का कोई चेहरा नहीं होने से क्षति संबंधी प्रश्न के जवाब में रामविलास पासवान ने कहा कि कोई क्षति नहीं होगी. नीतीश कुमार का दस साल और लालू प्रसाद का 15 साल का चेहरा लोग देख चुके हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में लोजपा विजन डॉक्यूमेंट के साथ उतरेगी.हम साफ-साफ बतायेंगे कि चुनाव बाद हममें कौन-कौन से काम करने हैं.
हम साफ-साफ बतायेंगे कि कहां पुल बनाना है या कहां कौन काम करना है. बिहार सरकार जितनी साइकिल नहीं बांटी, उससे अधिक उसमें कमीशन कमाया. बिहार के लिए केंद्र द्वारा आंध्र प्रदेश की तर्ज पर मदद के लिए बन रहे विजन डॉक्यूमेंट बन रहा है. इसके पूर्व गडकरी ने 50 हजार करोड़ रुपये बिहार को देने की घोषणा की है. पासवान जहां जाता हैं वहीं उनका समर्थक जाता है. 2005 के विस चुनाव में हमने अलग लड़ कर 14 प्रतिशत वोट लया था. जहां तक मुसलमान की बात हैं तो राजद-जदयू ने विप चुनाव में एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया है.
मांझी की दावेदारी पर नो कमेंट : पासवान ने जीतन राम मांझी द्वारा विस चुनाव में अधिक सीट मांगने के बारे में कहा कि इस पर कोई कमेंट नहीं होगा. विधानसभा चुनाव को प्रतिष्ठा का विषय बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की सभी ताकतें हराने में लगे हैं. हमने तय किया है कि दो तिहाई सीट पर जीत दर्ज करें.
खैनी से परहेज नहीं और योग का कर रहे विरोध: खैनी खाने पर चुटकी लेते हुए पासवान ने कहा कि कुछ लोग योग का विरोध कर रहे हैं, लेकिन खैनी खाने से उन्हें कोई परहेज नहीं है. पत्रकार सम्मेलन में पशुपति कुमार पारस, डा सत्यानंद शर्मा, युवा लोजपा के विजय सिंह, प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.
शाह से की बात, पासवान बोले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हमारे नेता
लोजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से बात की और कहा कि एनडीए में चट्टानी एकता है. उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. उनके नेता नरेंद्र मोदी हैं. यदि उन्हें कुछ कहना भी होगा तो वह पीएम से मिल कर अपनी बात रखेंगे. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दिल्ली पहुंचे पासवान ने टेलीफोन पर बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव से भी बात की. श्री यादव ने पासवान से हुई बातों की पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें