संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह योग दिवस में शामिल होने के लिए पटना आये, लेकिन योग का एक भी आसन उन्होंने नहीं किया. यह हास्यास्पद है. इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा ने योग की बजाये योग के जरिये राजनीति करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति व विरासत का महत्वपूर्ण अंग है, लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संकीर्ण राजनीतिक हितों के लिए योग को विवादित बनाने में लगी हुई है. जदयू प्रवक्ता ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा योग दिवस कार्यक्रम पर बिहार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के भाग लेने से रोक नहीं लगाने पर आश्चर्य जताया है. उन्होंने कहा कि जब बिहार विधान परिषद् के चुनाव के लिए राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है तो केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति पर रोक लगनी चाहिए थी. इसको लेकर जदयू ने एक दिन पहले ही राज्य निर्वाचन पदाधिकारी समेत दिल्ली में चुनाव आयोग के सामने ज्ञापन भी दे दिया था, लेकिन आचार संहिता के बाद भी नेताओं को कार्यक्रम में शामिल होने दिया गया.
अमित शाह ने क्यों नहीं किया योग : राजीव रंजन प्रसाद
संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह योग दिवस में शामिल होने के लिए पटना आये, लेकिन योग का एक भी आसन उन्होंने नहीं किया. यह हास्यास्पद है. इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा ने योग की बजाये योग के जरिये राजनीति करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement