18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर / मसौढ़ी पेज 6 सं

नाश्ता का पैसा मांगने पर दुकानदार को पीटा, तोड़फोड़ मनेर. नगर पंचायत क्षेत्र के महिनावां बाजार के निकट रविवार को नाश्ता का पैसा मांगने पर कुछ लोगों ने दुकानदार व उसके बच्चे की जम कर पिटाई कर दी. साथ ही दुकान में जमकर तोड़-फोड़ की. घटना के बाद दुकानदार मनेर थाना पहुंच घटना की जानकारी […]

नाश्ता का पैसा मांगने पर दुकानदार को पीटा, तोड़फोड़ मनेर. नगर पंचायत क्षेत्र के महिनावां बाजार के निकट रविवार को नाश्ता का पैसा मांगने पर कुछ लोगों ने दुकानदार व उसके बच्चे की जम कर पिटाई कर दी. साथ ही दुकान में जमकर तोड़-फोड़ की. घटना के बाद दुकानदार मनेर थाना पहुंच घटना की जानकारी दी, लेकिन 10 घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंंची. जानकारी के अनुसार महिनावां बाजार निवासी प्रभु महतो प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान अहले सुबह खोला. किसी काम से दुकानदार को कहीं जाना पड़ा. इस बीच उसने अपने बच्चे को दुकान देखने के लिए कह रखा था. इसी बीच नशे में धुत दो लोगों ने दुकान में लिट्टी मिठाई खाया, लेकिन जब दुकानदार ने पैसा मांग दिया, तो वे आग बबूला हो उठे. बस फिर क्या था लात -घूसों से उन्होंने दुकानदार व उसके बच्चे को जम कर पिटाई कर डाली. भोज खाकर लौट रहे रोजगार सेवक की हादसे में मौतमसौढ़ी. धनरूआ थाना के अतरपुरा के पास रविवार की देर शाम एक जानवर से लदी मैजिक गाड़ी ने बाइक पर सवार दो युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.इससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद मैजिक का चालक फरार होने में कामयाब हो गया. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनमई निवासी पंडारक के रोजगार सेवक संजय कुमार का शव बरामद कर लिया है. जख्मी मसौढ़ी के सोनकुकरा निवासी श्रीकांत कुमार का पुत्र रवि कुमार को अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि रोजगार सेवक संजय कुमार अपने दोस्त रवि कुमार के साथ धनरूआ से भोज खाकर बाइक से मसौढ़ी लौट रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें