पटना: दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर के जजर्र बिजली तार बदले जायेंगे. झूलते तारों को सेपरेटर लगा कर बांधा जायेगा. इसको लेकर पेसू ने तैयारी शुरू कर दी है. दानापुर से लेकर पटना सिटी तक विभिन्न मुहल्ले में ऐसे बिजली तारों की पहचान कर ली गयी है. दस दिन के अंदर अभियान चला कर उनको बदला जायेगा. इसकी वजह से मुहल्लों के लोगों को बिजली कटौती की समस्या भी ङोलनी पड़ सकती है.
अभियंताओं को मिली जिम्मेवारी
जजर्र तारों को बदलने की जिम्मेवारी कार्यपालक व सहायक अभियंताओं को मिली है. दशहरा पूजा के दौरान पूजा पंडालों में रोशनी को लेकर लोड बढ़ने से जजर्र तार टूटने की आशंका बनी रहती है. भीड़-भाड़ में तार टूटने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है. खास कर पूजा पंडालों के आस-पास हाइटेंशन तार को कवर किया जायेगा. अभियंता पंडालों के पास जाकर निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी स्थिति में हाइटेंशन तार का संपर्क पंडाल से न हो.
नहीं मिले अस्थायी कनेक्शन के आवेदन
पंडालों में अस्थायी कनेक्शन को लेकर अभी तक पूजा समितियों ने आवेदन जमा कराना शुरू नहीं किया है. वरीय अभियंताओं के मुताबिक पूजा आयोजक सेल्फ असेसमेंट कर अस्थायी कनेक्शन की डिमांड करेंगे. इसके बाद संबंधित जूनियर इंजीनियर पंडाल का निरीक्षण कर उसकी जांच करेंगे व लोड स्वीकृत कर कनेक्शन प्रदान करेंगे. बगैर वैध कनेक्शन या क्षमता से अधिक बिजली का उपभोग करने पर आयोजक पर जुर्माना किया जायेगा.
टैरिफ अब तक तय नहीं
पूजा समितियों को दिया जानेवाला बिजली का टैरिफ अब तक तय नहीं हो पाया है. अभियंताओं के मुताबिक बिजली कंपनी के वरीय अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी मिलते ही कनेक्शन देना प्रारंभ कर दिया जायेगा. हालांकि आयोजक नवरात्र प्रारंभ होने के बाद ही अस्थायी कनेक्शन लेते हैं.