35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार का कुणाल व नालंदा का नीरज टॉपर

पटना: मैट्रिक की परीक्षा में 75.17 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. टॉप टेन में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों का पूरी तरह से कब्जा रहा. टॉप टेन में 31 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें एक को छोड़ कर सभी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं. सिमुलतला के कुणाल जिज्ञासु और नीरज रंजन 487 अंक प्राप्त कर संयुक्त […]

पटना: मैट्रिक की परीक्षा में 75.17 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. टॉप टेन में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों का पूरी तरह से कब्जा रहा. टॉप टेन में 31 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें एक को छोड़ कर सभी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं. सिमुलतला के कुणाल जिज्ञासु और नीरज रंजन 487 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉपर रहे. कुणाल कटिहार का और नीरज नालंदा का रहनेवाला है. पिछले 10 सालों में यह पहली बार हुआ है, जब इस परीक्षा में दो छात्र टॉपर बने.

दूसरे स्थान व तीसरे स्थान पर भी दो-दो छात्र हैं. जिलों में नवादा अव्वल रहा, जहां 94.58 विद्यार्थी सफल रहे. शनिवार शाम चार बजे रिजल्ट जारी करते हुए बिहार विद्यालय समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिया है. इस मौके पर समिति के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी के साथ तमाम बोर्ड कर्मचारी मौजूद थे. रिजल्ट समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

टॉप टेन में सिर्फ सात छात्राएं : इस बार टॉप टेन में जगह बनाने में छात्राएं पिछड़ गयीं. टॉप टेन में शामिल 31 विद्यार्थियों में सिर्फ सात छात्राएं हैं. लड़कियों में प्रतिभा कुमारी टॉपर रही. ओवरऑल वह चौथे स्थान पर है. उसे 483 अंक मिले हैं. लड़कियों में दूसरे स्थान पर खुशबू कुमारी, पल्लवी गुदान और प्रीति कुमारी हैं. ओवरऑल ये तीन पांचवें स्थान पर हैं. औरंगाबाद के मदनपुर की निवासी प्रीति व खुशबू सगी बहनें हैं.
द्वितीय श्रेणी में सबसे अधिक 40.01 } सफल : इस बार प्रथम श्रेणी में सफल होनेवालों की संख्या द्वितीय श्रेणी में सफल होनेवालों की संख्या से कम है. प्रथम श्रेणी में जहां 21.45 प्रतिशत सफल रहे, वहीं द्वितीय श्रेणी में सफल होनेवालों का प्रतिशत 40.01 रहा. तृतीय श्रेणी में पास करनेवाले 13.68 प्रतिशत हैं. इस बार प्रथम और तृतीय श्रेणियों में सफल होनेवालों की संख्या में इस बार बढ़ोतरी हुई है. लेकिन, द्वितीय श्रेणी में सफल होनेवालों की संख्या पिछले साल से 1.89 प्रतिशत कम रही.
जुलाई में कंपार्टमेंटल परीक्षा : समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा की तैयारी जल्द-से-जल्द शुरू की जायेगी. इसके लिए जल्द ही तिथि भी निकाली जायेगी. हमारी कोशिश हैं कि जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कंपार्टमेंटल की परीक्षा ले ली जाये.
स्क्रूटनी के लिए अब ऑनलाइन आवेदन भी : मैट्रिक के छात्रों को अपना रिजल्ट पर दावा करने और स्क्रूटनी के आवेदन के लिए अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आने की जरूरत नहीं हैं. अब उन्हें घर बैठे ही यह सुविधा दी जा रही है. समिति की ओर से मैट्रिक स्क्रूटनी के लिए ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन आवेदन देने की व्यवस्था की गयी हैं. ऑफलाइन में वे आवेदन अपने स्कूल में ही छात्र करेंगे. इसके लिए उन्हें बिहार बोर्ड की वेबसाइट से निकाला हुआ मार्क्‍सशीट लगा कर आवेदन के साथ जमा करने होगा. वहीं, दूसरी ओर समिति की वेबसाइट पर जाकर छात्र ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की तिथि 22 से 30 जून तक रखी गयी है. वहीं, स्कूल में स्क्रूटनी के आवेदन जमा करने की तिथि दो जुलाई तक रखी गयी है. समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रदेश भर के छात्रों को स्क्रूटनी का आवेदन जमा करने के लिए अब बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. आवेदन आने के बाद स्क्रूटनी का काम शुरू हुआ. जुलाई अंतिम तक स्क्रूटनी का काम पूरा कर लिया जायेगा.
पटना जिले के टॉपर
छात्र स्कूल अंक
1.कन्हैया कुमार एसडीपी रे हाइस्कूल सरिस्ताबाद 436
मीली प्रिया हार्टमन गल्र्स हाई स्कूल पटना 436
सोनू कुमार मारवाड़ी हाई स्कूल पटना सिटी 436
2. रोहित कुमार मारवाड़ी हाई स्कूल पटना सिटी 434
अमर कुमार एलके हाई स्कूल सबनीमा पटना 434
3. शंकर कुमार कर्ण राम मोहन राय सेमिनरी पटना 432
4. अजीत कुमार एलके हाई स्कूल सबनीमा पटना 429
नेहा कुमारी एनडी गल्र्स हाई स्कूल उलार पटना 429
प्रियम धनुषधारी सवरेदय हाई स्कूल मोरियावां 429
5. प्रेम कुमार दयानंद विद्यालय मीठापुर पटना 427
सिंपी कुमारी नारायणी कन्या हाई स्कूल पटना सिटी 427
6. दीपू कुमार हाई स्कूल सैन 426
अनु कुमारी एचएस अजवा नौबतपुर पटना 426
7. निशू कुमारी शिला हाई स्कूल औंटा पटना 425
8. अंकित कुमार सेंट जेवियर्स हाई स्कूल पटना 424
अमृता कुमारी गवर्नमेंट गल्र्स हाई स्कूल शास्त्री नगर पटना 424
9. अभिषेक मारवाड़ी स्कूल 423
दिव्या कुमारी एमडी गल्र्स हाई स्कूल बिक्रम पटना 423
10. रोहित कुमार एचएस अजवा नौबतपुर 422
नीतीश कुमार एलके हाई स्कूल सबनीमा पटना 422

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें