पटना. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पटना आगमन पर हवाई अड्डा पर लोजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ दोनों नेताओं का स्वागत किया. इस मौके पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए व्यायाम और योग बहुत आवश्यक है.
इसे हर व्यक्ति को अपनी जीवनशैली में शामिल करने की जरूरत है. पासवान रविवार को हाजीपुर में रहेंगे. इस मौके पर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, अंबिका प्रसाद विनू, ललन प्रसाद सिंह, विरेश्वर सिंह, राजू तिवारी, रणजीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.