— 23-24 जून तक बिहार आने की संभावनासंवाददाता,पटना. मॉनसून के लिए सूबे के लोगों को अभी और इंतजार करना होगा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि कम से कम तीन दिनों तक इंतजार करना होगा. 23-24 जून को सूबे में मॉनसून दस्तक दे सकता है. मॉनसून के आने में पहले ही दस दिनों की देरी हो चुकी है. आम व खास दोनों गरमी से परेशान हैं. बारिश नहीं होने से धान की रोपनी में भी देरी होगी. अभी तक किसान पूरी तरह बिचड़ा नहीं डाल सके हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का जो क्षेत्र बना था,वह शनिवार की रात तक उड़ीसा के तट को पार कर जायेगा. उसके बाद बंगाल,फिर झारखंड तब बिहार में मॉनसून का प्रवेश होगा. सेन ने संभावना जतायी है कि 23 जून तक बिहार में मॉनसून प्रवेश कर जायेगा. अमूमन बिहार में 10 से 11 जून तक मॉनसून का प्रवेश हो जाता है. उम्मीद थी कि 20 जून तक मॉनसून इस बार आ जायेगा,लेकिन बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन जाने से देरी हुई. पटना सबसे गरम. पटना शनिवार को प्रदेश में सबसे गरम शहर रहा. पटना में 39.4 डिग्री तापमान रेकार्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री रहा. अब तक सबसे गरम रहे गया में अधिकतम 38.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जबकि पूर्णिया और भागलपुर में दो से पांच डिग्री कम तापमान रेकॉर्ड हुआ. शनिवार को भी ऊमस के साथ तेज हवाओं ने परेशानी लोगों को दी.
BREAKING NEWS
मॉनसून का तीन दिन और करना होगा इंतजार
— 23-24 जून तक बिहार आने की संभावनासंवाददाता,पटना. मॉनसून के लिए सूबे के लोगों को अभी और इंतजार करना होगा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि कम से कम तीन दिनों तक इंतजार करना होगा. 23-24 जून को सूबे में मॉनसून दस्तक दे सकता है. मॉनसून के आने में पहले ही दस दिनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement