35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों से तंग दुकानदारों ने की सड़क जाम

फोटो- जेपी फोटो देंगे – पिटाई मामले में कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित थे भिखना पहाड़ी के दुकानदार- दो घंटे की मशक्कत के बाद शांत हुआ मामला, एक छात्र गिरफ्तारसंवाददाता, पटना पटेल हॉस्टल के छात्रों की हरकत से आक्रोशित भिखना पहाड़ी के दुकानदार शनिवार को दिन में करीब 12.30 बजे सड़क पर उतर गये. लोगों […]

फोटो- जेपी फोटो देंगे – पिटाई मामले में कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित थे भिखना पहाड़ी के दुकानदार- दो घंटे की मशक्कत के बाद शांत हुआ मामला, एक छात्र गिरफ्तारसंवाददाता, पटना पटेल हॉस्टल के छात्रों की हरकत से आक्रोशित भिखना पहाड़ी के दुकानदार शनिवार को दिन में करीब 12.30 बजे सड़क पर उतर गये. लोगों ने सड़क जाम कर दी. दुकानदार मारपीट करने तथा दो दुकानदारों के सिर फोड़ने के आरोपित छात्रों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. मामले को तूल पकड़ता देख दो थानों की फोर्स को मौके पर तैनात कर दी गयी. पीरबहोर पुलिस व कदमकुआं की पुलिस के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने हॉस्टल से छात्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपित फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. यहां बता दें कि गुरुवार की देर रात भिखना पहाड़ी मुसल्लहपुर के दो दुकानदार दीपक कुमार और अर्जुन कुमार अपनी दुकान बंद कर रहे थे. इस बीच पटेल छात्रावास के कुछ छात्र सामान खरीदने दुकान पर पहुंचे. दुकान बंद हो रही थी, इसलिए दुकानदारों ने सामान देने से मना कर दिया. इससे छात्रों ने दोनों दुकानदारों को बुरी तरह से मारा-पीटा और सिर फोड़ दिया. गिरफ्तारी नहीं होने से दुकानदार आक्रोशितघटना के दिन से ही कोई गिरफ्तारी नहीं होने से दुकानदार शनिवार को भड़क उठे. सभी दुकानदारों ने अंदरखाने वार्ता की और पुलिस द्वारा कार्रवाई करने का दबाव बनाने के लिए सड़क जाम कर दी. दोपहर में भिखना पहाड़ी में सड़क जाम होने से लोगों को खासा परेशानी हुई. समझाने गयी पुलिस से दुकानदारों ने तीखी बहस की. दो घंटे तक की मशक्कत के बाद जाम समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें