21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी के टॉप टेन स्कूलों में लड़कियों का रहस बेहतर प्रदर्शन

राजधानी के स्कूलों का रहा खराब प्रदर्शनसंवाददाता, पटनाराजधानी के टॉप स्कूलों में इस बार लड़कियों के स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. राजधानी के टॉप टेन स्कूलों के मुकाबले इस बार बांकी पुर गर्ल्स हाई स्कूल का परफार्मेंस बेहतर है. स्कूलों में प्रथम स्थान है. इसमें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्राओं की कुल संख्या119हैं.वहीं द्वितीय […]

राजधानी के स्कूलों का रहा खराब प्रदर्शनसंवाददाता, पटनाराजधानी के टॉप स्कूलों में इस बार लड़कियों के स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. राजधानी के टॉप टेन स्कूलों के मुकाबले इस बार बांकी पुर गर्ल्स हाई स्कूल का परफार्मेंस बेहतर है. स्कूलों में प्रथम स्थान है. इसमें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्राओं की कुल संख्या119हैं.वहीं द्वितीय श्रेणी में186हैं. वहीं दूसरे स्थान मेंं गवरमेंट हाई स्कूल शास्त्रीनगर स्कूल का हैं. प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण परिक्षार्थियों की संख्या 100तो द्वितीय श्रेणी के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की संख्या 155है. तीसरे स्थान परपीएन एंग्लो संस्कृत हाई स्कूल है.स्कूलश्रेणीप्रथमद्वितीय तृतीयबांकी पुर गर्ल्स हाई स्कूल119186 62गवरमेंट हाई स्कूल गर्दनीबाग10015523दयानंद विद्यालय मीठापुर135988दयांनद कन्या विद्यालय मीठापुर43… पीएन एंग्लो हाई स्कूल80 7518राम मोहन राय सेमिनरी स्कूल 124108 15पटना कॉलेजिएट स्कूल पटना3835… केबी सहाय हाई स्कूल शेखपुरा629420 मिलर हाई स्कूल8384.02 एसएस ब्यॉज हाई स्कूल राजेंद्रनगर5983… आर्य कन्या उच्च विद्यालय42…… रविंद्र बालिका विद्यालय राजेंद्रनगर756007 गवरमेंट हाई स्कूल शास्त्रीगनर1103016टीके घोष अकेडमी हाई स्कूल81121.कारमेल हाई स्कूल बेली रोड21…… संत जेवियर हाई सकूल3116…संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल21……. द्धारिका हाई स्कूल मंदिरी125923 मंहत हनुमान हाई स्कूल326232सर जीडी पाटलिपुत्रा स्कूल 63……आरएलएसवाइ एसएस स्कूल पुनाईचक21…….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें