Advertisement
डॉ पूव्रे ने जिलाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्षों को दिया टास्क
पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूव्रे ने पार्टी के जिलाध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों को टास्क सौंपा है. मगध प्रमंडल के राजद पदाधिकारियों की शुक्रवार को आयोजित बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के सामने सभी जिलाध्यक्षों व प्रखंड अध्यक्षों को बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति करने की जिम्मेवारी सौंपी. उन्होंने […]
पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूव्रे ने पार्टी के जिलाध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों को टास्क सौंपा है. मगध प्रमंडल के राजद पदाधिकारियों की शुक्रवार को आयोजित बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के सामने सभी जिलाध्यक्षों व प्रखंड अध्यक्षों को बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति करने की जिम्मेवारी सौंपी.
उन्होंने कहा कि सभी बूथों के अनुसार पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को बीएलए के रूप में नियुक्त करे और इसकी सूचना जिलाधिकारी और पार्टी कार्यालय को उपलब्ध करावे. उन्होंने हर बूथ पर 11 कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी. बूथ पर तैयार की जानेवाली टीम में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह बाद इसकी समीक्षा करेंगे. इस मौके पर पार्टी के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, , ई अशोक यादव, भाई अरुण कुमार सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement