Advertisement
नंदकिशोर यादव ने जदयू-राजद पर साधा निशाना
हर किसी को योग पर बयानबाजी करने का लगा हुआ है रोग पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि योग दुनिया भर में लोग 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. भाजपा विरोधी कुछ दलों के अलावा कहीं कोई इसे धर्म या राजनीति के चश्मे […]
हर किसी को योग पर बयानबाजी करने का लगा हुआ है रोग
पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि योग दुनिया भर में लोग 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. भाजपा विरोधी कुछ दलों के अलावा कहीं कोई इसे धर्म या राजनीति के चश्मे से नहीं देख रहा है, लेकिन जदयू और राजद के बड़े नेता इस पर भी बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. बेहतर होगा कि ये लोग इसमें भाग लें, क्योंकि इससे अहंकार और बड़बोलेपन का रोग भी काबू में आता है. उन्होंने कहा कि सूबे की जनता बढ़ते अपराध से त्रस्त है.
बाढ़ में पिछले तीन दिनों से बवाल मचा हुआ है. पहले छेड़खानी की घटना हुई, फिर अपहरण हुआ और अब हत्या करके लाश फेंक दी गयी. बेगूसराय में भाजपा नेता कमल नयन सिंह की हत्या कर दी गयी. अगर जदयू सरकार और इसके मुखिया की नजर में ये कानूनराज है तो फिर भगवान ही बिहार का मालिक है. यादव ने कहा कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, जदयू और राजद के लोग बेचैन होते जा रहे हैं.
केद्र ने ये किया, भाजपा ने वो किया का राग अलापने के सिवा इनके पास कोई एजेंडा नहीं बचा है. इन दिनों हर किसी को योग पर बयानबाजी करने का रोग लगा हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने पटना में स्टेट कैंसर सेंटर के लिए 120 करोड़ रुपये की केंद्रीय मदद की घोषणा की है. बिहार में एक और एम्स की स्थापना के लिए केंद्रीय बजट में ही प्रावधान किया गया था, लेकिन जदयू सरकार ने अभी तक इसके लिए जमीन मुहैया नहीं करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement