Advertisement
मोदी के पेट में उखड़ गया बाई : संजय
पटना : जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी के पेट में बाई उखड़ गया है. वे ओझा गुणी से झड़वा लें. उन्हें अपनी असफलता बर्दाश्त नहीं हो रही है. भाजपा को लोकसभा चुनाव में मिली सफलता को बिहार विधानसभा में भी भुनाने की कोशिश ना कामयाब […]
पटना : जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी के पेट में बाई उखड़ गया है. वे ओझा गुणी से झड़वा लें. उन्हें अपनी असफलता बर्दाश्त नहीं हो रही है. भाजपा को लोकसभा चुनाव में मिली सफलता को बिहार विधानसभा में भी भुनाने की कोशिश ना कामयाब हो गयी है. नीतीश कुमार के विकास की छवि और उनके साथ बढ़ते बिहार के सोच के सामने भाजपा की तमाम प्लानिंग धरी की धरी रह गयी. सुशील मोदी दिल पर हाथ रख कर कहें कि भाजपा में लोकतंत्र है.
वहां सिर्फ नरेंद्र मोदी और अमित शाह की ही चलती है. एक पत्ता भी अगर हिलता है तो उसके लिए इन दोनों नेताओं की अनुमति लेनी पड़ती है. भाजपा पूरी तरह से आपात काल से गुजर रहा है और इसको लेकर भाजपा मार्ग दर्शक व वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी कहा है कि देश अपरिपक्व हाथ में है और स्थिति आपातकाल जैसी है. मोदी की हालत और इस लिए खराब हो गयी है क्योंकि अमित शाह के बिहार आने पर उनके स्वागत में एक पोस्टर लगाने की भी जगह नहीं मिल रही है.
और इसको लेकर उनकी नौकरी खतरे में पड़ गयी है. असल बात है सुशील मोदी के हाथ से पूरी रेत निकल चुकी है और वे बिलबिला रहे है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी होर्डिग विज्ञापन को लेकर किसी भी एजेंसी पर कोई दबाव नहीं बनाया गया है.
ये वो होर्डिग है जिनकी मियाद पूरी होने के बाद पैसे देकर किराये पर लिया गया है. सुशील मोदी में यदि हिम्मत है तो वो किसी भी विज्ञापन एजेंसी के मालिक को प्रस्तुत करें कि उन पर किसी प्रकार का दबाव बनाया जा रहा है. जिस रेट पर सभी विज्ञापन बुक किये जाते हैं उसी रेट पर नीतीश कुमार के लिए विज्ञापन बुक किया गया है. अगर सुशील मोदी चाहे तो सभी बुकिंग की रसीद उनको मुहैया करा दी जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement