<div> <div>पटना : राज्य के जल संसाधन कृषि तथा सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि बढ़ चला बिहार अभियान से आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन नहीं होता है. इस अभियान से भाजपा नेताओं को अकारण परेशानी हो रही है.</div> <div> </div> <div>इस अभियान का मूल लक्ष्य अगले दस साल में राज्य की जनता विकास का कौन सा स्वरूप जानना चाहती है, इसको सूचीबद्ध करना है. इस अभियान की शुरुआत के समय ही स्पष्ट कर दिया गया है कि इसके तहत न तो किसी नयी योजना की शुरुआत की जा रही है और न ही सरकार के किसी कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार ही. किसी नयी नीति की घोषणा भी नहीं की जा रही है. </div> <div> </div> <div>इस कार्यक्रम के जरिये आमजन से संवाद स्थापित कर आनेवाले दस वर्षो में विकास में उनकी क्या प्राथमिकताएं होंगी, यह जानने व उसे निर्धारित करने का प्रयास होगा.</div> <div> </div> <div>उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि योजनाओं के सूत्रीकरण में आम जन की सहभागिता होगी. दृष्टि पत्र 2025 में जनता की आकांक्षाओं को अंतिम रूप दिया जायेगा. यह आनेवाली किसी भी सरकार के लिए उपयोगी और मार्गदर्शक का काम करेगा. इसे अंगीकार करने के लिए कोई भी राजनैतिक दल स्वतंत्र होगा. यह किसी एक दल की नहीं, बल्कि जनता व सरकार की संपत्ति होगी.</div> <div>बढ़ चला बिहार कार्यक्रम में मंत्री-विधायक नहीं होंगे शामिल</div> <div> </div> <div>पटना. विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा की आपत्ति के बाद बढ़ चला बिहार कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री, विधायक व सांसद भाग नहीं लेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस मामले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से जवाब की मांग की थी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेजे गये रिपोर्ट में इस आशय की चर्चा की गयी है. मालूम हो कि सीइओ कार्यालय को लिखित रूप से विजन 2025 में सभी पदाधिकारी और मंत्री शामिल हो रहे हैं. अभी राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में इस कार्यक्रम के माध्यम से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला बनता है.</div> <div> </div> </div>
आदर्श आचार संहिता का नहीं हो रहा उल्लघंन : विजय चौधरी
<div> <div>पटना : राज्य के जल संसाधन कृषि तथा सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि बढ़ चला बिहार अभियान से आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन नहीं होता है. इस अभियान से भाजपा नेताओं को अकारण परेशानी हो रही है.</div> <div> </div> <div>इस अभियान का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement